PM Modi Visit Assam: PM मोदी का दो दिवसीय असम दौरा आज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने दो दिवसीय दौरे पर असम जाएंगे,होलोंगा पाथर के लहदईगाड में वीर लाचित बोरफुकन की 125 फीट की विशाल प्रतिमा का अनावरण करेंगे। जिसे 'स्टैच्यू ऑफ वेलोर' के नाम से जाना जाएगा।
दिल्ली,PM MODI Visit Assam: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने दो दिवसीय दौरे पर असम जाएंगे और आज शाम 4 बजे तेजपुर एयरपोर्ट से सीधे काजीरंगा जाएंगे. जहां वे अगली सुबह काजीरंगा नेशनल पार्क में हाथी और जीप सफारी का आनंद लेंगे. होलोंगा पाथर के लहदईगाड में वीर लाचित बोरफुकन की 125 फीट की विशाल प्रतिमा का अनावरण करेंगे। जिसे ‘स्टैच्यू ऑफ वेलोर’ के नाम से जाना जाएगा।
आपको बता दें कि पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर असम जाएंगे
जहां वह कल काजीरंगा नेशनल पार्क में जीप सफारी और हाथी की सवारी भी करेंगे और अरुणाचल में सेला टनल का उद्घाटन करेंगे और दोपहर 1.30 बजे जोरहाट जाएंगे. इसके साथ ही वह होलोंगा पाथर में प्रसिद्ध अहोम योद्धा लाचित बोरफुकन की 84 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसे ‘स्टैच्यू ऑफ वेलोर’ नाम दिया गया है। इस दौरान पीएम मोदी जोरहाट के मेलांग मेटेली पोथार में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और 18 हजार करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे.