Punita Prajapati joins BJP: महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव.. आज डिप्टी CM विजय शर्मा ने दिला दी BJP में एंट्री
छत्तीसगढ़ में एक तरफ जहां पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन का दौर शुरू हो गया है,बात अगर छत्तीसगढ़ राज्य की करें तो यहां सत्ता से बाहर हो चुकी कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका लग रहा है. हर दिन बड़ी संख्या में नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.
जांजगीर-चांपा,Punita Prajapati joins BJP: छत्तीसगढ़ में एक तरफ जहां पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन का दौर शुरू हो गया है, वहीं दूसरी तरफ पार्टी नेताओं का दलबदल भी बदस्तूर जारी है. (छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की महिला नेता बीजेपी में शामिल) यह सिलसिला कब और कहां रुकेगा कहना मुश्किल है। बात अगर छत्तीसगढ़ राज्य की करें तो यहां सत्ता से बाहर हो चुकी कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका लग रहा है. हर दिन बड़ी संख्या में नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. भाजपा की तरफ से जिलों में अमूमन हर दिन पार्टी प्रवेश का उत्सव मनाते हुए कांग्रेस और दूसरे दलों के नेताओं को अपने पाले में किया जा रहा हैं। ताजा दलबदल जांजगीर-चाम्पा जिले में सामने आया हैं।
दरअसल, यहां माटी कला बोर्ड की सदस्य रहीं पुनिता प्रजापति बीजेपी में शामिल हो गई हैं
(छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की महिला नेता बीजेपी में शामिल) माटी कला बोर्ड की सदस्य होने के अलावा वह महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव और कमरीद गांव की सरपंच भी हैं। आपको बता दें कि पुनिता प्रजापति 2013 से पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की सक्रिय सदस्य हैं। आज उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और छत्तीसगढ़ बीजेपी के सह-प्रभारी नितिन नबीन की मौजूदगी में पुनिता प्रजापति बीजेपी में शामिल हुईं। उन्होंने अपने इस्तीफे में पार्टी छोड़ने के कारणों का खुलासा किया है.