हवाला कनेक्शन में जुबेस्ता अस्पताल संचालक के यहां मारी रेड, कैश और ज्वेलरी की गई बरामद
महादेव ऐप से जुड़े पेट्रोल पंप और सराफा कारोबारी अनील तथा सुनील दम्मानी से डॉ. दल्ला के पुत्र और दामाद का करीबी संबंध बताया जाता है
रायपुर : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने देवेन्द्र नगर स्थित जुबेस्ता अस्पताल और उसके संचालक के घर में रविवार को छापा मारा। इस दौरान तलाशी में लेनदेन के दस्तावेज, कैश और ज्वेलरी बरामद की गई है।
डॉ. दल्ला के पुत्र और दामाद :
इसे जांच के लिए जब्त करने के बाद टीम सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे लौट गई। बताया जाता है कि अस्पताल संचालक डॉ. दल्ला के पुत्र और दामाद से इस समय ईडी पूछताछ कर बयान ले रही है। सूत्रों के मुताबिक ईडी ने उक्त छापे की कार्रवाई महादेव ऐप के जरिए एकत्रित राशि को हवाला के जरिए खपाने के संदेह में किया गया है।
इसके ट्रांजेक्शन के दस्तावेज को खंगालने के लिए ईडी द्वारा दबिश दी गई थी। बता दें कि ईडी की टीम कोल स्कैम, डीएमएफ फंड, शराब घोटाला और महादेव सट्टा ऐप के प्रकरण की जांच कर रही है।
हवाला के जरिए रकम का ट्रांजेक्शन :
महादेव ऐप से जुड़े पेट्रोल पंप और सराफा कारोबारी अनील तथा सुनील दम्मानी से डॉ. दल्ला के पुत्र और दामाद का करीबी संबंध बताया जाता है। इसके इनपुट मिलने के बाद दोनों से ईडी कार्यालय में पूछताछ की जा रही है।
साथ ही उनकी भूमिका को जांच के दायरे में लिया गया है। बता दें कि इस समय महादेव ऐप मामले की जांच करने के लिए एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर और अनिल एवं सुनील दम्मानी को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है।