Trending

Raipur Accident News: काश! लिफ्ट से जाने की मानी होती बात तो बच सकती थी मासूम की जान

रायपुर के पंडरी सिटी सेंटर मॉल में मंगलवार शाम हुए दिल दहला देने वाले हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. बुधवार को शहर में सभी के बीच यह चर्चा का विषय बना रहा.

रायपुर,Raipur Accident News: राजधानी रायपुर के पंडरी सिटी सेंटर मॉल में मंगलवार शाम हुए दिल दहला देने वाले हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। बुधवार को शहर में सभी के बीच यह चर्चा का विषय बना रहा. हादसे का वीडियो जो भी एक बार देख लेगा, मासूम राजवीर के लिए भगवान से प्रार्थना करेगा।

लोगों का कहना था कि काश भगवान कुछ ऐसा करते जिससे पांच माह और 15 दिन के मासूम बच्चे की जान बच जाती

लेकिन इससे भी बड़ी बात तब सामने आई जब बुधवार को नईदुनिया की टीम मॉल पहुंची। जी हां, अगर मासूम बच्ची के परिजन एस्केलेटर पर चढ़ते समय महिला गार्ड की बात सुन लेते तो शायद हादसा नहीं होता। गार्ड ने कहा था कि आप लोग बच्चों के साथ हैं इसलिए लिफ्ट से ऊपर चले जाएं, लेकिन मासूम रिश्तेदार ने नहीं सुनी और बच्चों को लेकर एस्केलेटर पर चढ़ने लगा|

प्रबंधन बनाएगा व्यवस्था, मानने को तैयार नहीं हैं लोग

बुधवार को माल में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम देखने को मिले। माल प्रबंधन द्वारा एस्केलेटरों के ऊपर और नीचे तरफ गार्ड तैनात किए थे, लेकिन इसके बाद भी लोगों के बीच लापरवाही देखने को मिली। लोग गार्डों की बातें मानने को तैयार नहीं थे। मनमाने तरीके से ही हाथ छोड़कर एस्केलेटर का उपयोग कर रहे थे। हालांकि मंगलवार को हादसे दौरान भी गार्ड एस्केलेटर के पास मौजूद थी। प्रबंधक के एसओ जावेद खान ने बताया कि एस्केलेटर में और ज्यादा सुरक्षा की व्यवस्था की जाएगी। हादसे के बाद अब पुलिस सभी माल का निरीक्षण करेगी और सुरक्षा इंतजाम को जांचेगी।

अफरातफरी में सबकी समझ से परे था मंजर

इस दर्दनाक हादसे का शिकार हुई परिवार के बारे में माल के दुकानदारों ने बताया कि सभी लोग मौसा के साथ माल आए हुए थे। वहीं मासूम को भी उनके स्वजन गोद में लिए थे। सभी बच्चों के साथ खुशनुमा पल बिताने आए स्वजन को भी क्या पता था कि इतना दर्दनाक हादसा हो जाएगा। सब अपनी मस्ती में तीसरे माले से चौथे माले पर एस्केलेटर से चढ़ रहे थे। बच्चे की मां एस्केलेटर पर चढ़ने के दौरान थोड़ा पीछे रह गई थी। उसके एस्केलेटर के पास पहुंचने तक मासूम हाथ से छिटककर 40 फीट नीचे जा गिरा। अपने बच्चे को नीचे गिरते देख मां मौके पर ही बेहोश हो गई। दुकानदारों ने बताया कि ऊपर मौजूद मां को कुछ गार्ड संभाल रहे थे और नीचे मौजूद गार्ड ने बच्चे को उठाया। वहां मौजूद लोग तुरंत बच्चे को लेकर हास्पिटल गए।

कालोनी में पसरा सन्नाटा

मंगलवार को हादसे के बाद से कालोनी में सन्नाटा पसरा रहा। बुधवार को पड़ोस में रहने वालों के घर में खाना तक नहीं बना। इतना ही नहीं मां केवल बच्चे को खोज रही थी। उनका रो-रोकर बुरा हाल था। पिता राजेंद्र सिंह विधानसभा स्थित एसबीआइ बैंक में प्रबंधक हैं। उनका भी यही हाल था। सभी माल में शापिंग के लिए आए हुए थे।

नगर निगम रायपुर के कार्यपालन अभियंता एसपी त्रिपाठी के अनुसार

– ऐसे स्थल, जहां पर ऊंचाई में एस्केलेटर लगे हैं, उन्हें काच के माध्यम से कवर किया जाना चाहिए।

– कांच द्वारा एस्केलेटर कवर किए जाने से एक तो माल का ब्यू भी बराबर दिखाई देगा और सुरक्षा भी बनी रहेगी।

– ऊंचाई वाले एस्केलेटर के नीचे जंपिंग वाले खेलों के सेटअप अनिवार्यता के साथ लगाए जाएं, ताकि इस तरह की अनहोनी होने पर भी बचने के चांस रहें।

– एस्केलेटर में ऊंचाई वाली जालियां भी लगाई जा सकती हैं, जिनकी ऊंचाई पांच फीट हो।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button