आत्मघाती हमले में ढेर हो गया तालिबान का शेख रहीमुल्लाह हक्कानी

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
इस्लामाबाद : आत्मघाती हमलों को बढ़ावा देने वाला तालिबान का शेख रहीमुल्लाह हक्कानी एक आत्मघाती हमले में ढेर हो गया है। काबुल में बृहस्पतिवार को एक धार्मिक केंद्र पर किए गए बम विस्फोट में तालिबान के एक प्रतिष्ठित मौलाना की मौत हो गई है। .मौलाना की पहचान रहीमुल्ला हक्कानी के तौर पर हुई है। हमलावर अपनी एक नकली टांग में विस्फोटक छिपा कर लाया था।
मौलाना की पहचान रहीमुल्ला हक्कानी के तौर पर हुई है जो पाकिस्तान के दारूल उलूम हक्कानिया से पढ़े थे। यह एक इस्लामी विश्वविद्यालय है जिसका अरसे से तालिबान के साथ संबंध रहा है। तालिबान के उप प्रवक्ता बिलाल करीमी ने हक्कानी की मौत की पुष्टि की और उन्हें “ एक महान व्यक्तित्व और बड़ा विद्वान’ बताया।
(जी.एन.एस)