Rajnath Singh: लेह में सशस्त्र बलों के जवानों के संग मानते हुए होली रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सशस्त्र बलों के जवानों के साथ होली मनाने के लिए सियाचिन की बजाय लेह पहुंचे हैं

जम्मू कश्मीर,Rajnath Singh: केंद्रीय रक्षा मंत्री जवानों के साथ होली मनाने के लिए केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह पहुंचे. रक्षा मंत्री का लेह हवाई अड्डे पर लद्दाख के उपराज्यपाल बीडी मिश्रा और प्रशासन और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया। राजनाथ सिंह के साथ सेना प्रमुख मनोज पांडे भी पहुंचे हैं |
रक्षा मंत्री ने लेह में ‘हॉल ऑफ फेम’ पर देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों को याद करते हुए
पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने जवानों के साथ होली मनाई। उन्हें गुलाल लगाते हुए मिठाई भी खिलाईं। देश के नागरिक अपने घरों में सुरक्षित तरीके से होली मना सकें, इसलिए सीमा पर देश की रक्षा में तैनात वीर सैनिक तैनात हैं। ऐसे में उनका मनोबल बढ़ाने के लिए रक्षा मंत्री यहां पहुंचे। होली का पर्व मनाते हुए जवानों ने खूब गुलाल उड़ाया और एक-दूसरे को मिठाइयां भी खिलाई।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को विश्व के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में जवानों के साथ होली मनाने के लिए पहुंचाने वाले थे। लेकिन मौसम में हुए बदलाव के कारण उन्हें सियाचिन दौरे में बदलाव करना पड़ा।
#WATCH | Ladakh: Defence Minister Rajnath Singh celebrates #Holi with Armed Forces Personnel, at Leh Military Station. pic.twitter.com/dU4Q2Rq31c
— ANI (@ANI) March 24, 2024
बता दें कि काराकोरम रेंज में लगभग 20 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित सियाचिन ग्लेशियर को दुनिया के सबसे ऊंचे सैन्यीकृत क्षेत्र के रूप में जाना जाता है, जहां सैनिकों को जमा देने वाली सर्दी और तेज हवाओं से जूझना पड़ता है।
#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh applies 'tika' on the foreheads of Armed Forces Personnel at Leh Military Station. He is celebrating #Holi with them here. pic.twitter.com/hxdoS81ObS
— ANI (@ANI) March 24, 2024