RBI Changed The Rules For Credit Card: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) नें क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमो में बदलाव किए गए
RBI ने क्रेडिट कार्ड नियमों में किया बड़ा बदलाव, अब अपनी मर्जी से कर सकेंगे ये काम, नहीं पड़ेगी बैंक जाने की जरूरत

बिज़नेस,RBI Changed The Rules For Credit Card: आजकल बैंकों में लंबी कतार में खड़े रहने से बेहतर विकल्प ऑनलाइन बैंकिंग माना जाता है। लेकिन जब खाते में पैसे न हों और कोई सामान खरीदना हो या पैसों की जरूरत हो. तब हमें अक्सर क्रेडिट कार्ड की याद आती है. लेकिन क्रेडिट कार्ड में आपको दो तारीखों पर ध्यान देना होगा, पहली, बिल बनने की तारीख और दूसरी, बिल की ड्यू डेट। अतिरिक्त शुल्क से बचने के लिए आपको तय तारीख से पहले बिल का भुगतान करना होगा। कई बार ये तारीख आती हैजब आपके पास पैसे नहीं होते हैं ऐसे में आपको बिल पे करने के लिए उधार लेना पड़ता हैं। पर अब क्रेडिट कार्ड के उपयोग से संबधित खुशखबरी आ चुकी हैं।
RBI ने क्रेडिट कार्ड के नियम बदले
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। आरबीआई ने क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंकों से कहा है कि वे ग्राहकों को अपने क्रेडिट कार्ड बिलिंग चक्र में एक बार बदलाव का विकल्प दें। अब आप बिल चुकाने के लिए अपनी तारीख खुद चुन सकते हैं |