बीडीओ ने समस्याए जानी और उनके निदान की कोशिश करने का दिया आदेश
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रामनगर बाराबंकी : ग्राम प्रधानों,बैंक सखी व बैंकर्स के बीच बैठक करवाकर बीडीओ ने समस्याए जानी और उनके निदान की कोशिश करने को कहा। हलाकि समस्या का समाधान नही हो सका क्यो कि बैंक वालो ने कहा कि यह प्रदेश लेवल की दिक्क़त है।मनरेगा मजदूरों के खाते मे डीवीटी के तहत मजदूरी जानी है जिसमे आर्याव्रत बैंक से ज़्यादा दिक्क़त आ रही थी। बिना आधार लिन्क के मजदूरी खाते मे नही जा रहा है।बैंक सखी एयरटेल बैंक मे खाता खोल रही है जंहा दिक्क़त कम है । इसके अलावा अन्य बैंको मे भी समस्याए थी।नए नियम मे यदि एक मस्टर रोल मे दस मजदूर है और एक का खाता सही नही है तो अन्य नौ मे भी मजदूरी नही जा रही है।इसी वजह से प्रधान परेशान है और बीडीओ अमित त्रिपाठी से मीटिंग बुलवाने की मांग कर रहे थे।इसी क्रम मे शनिवार को सभी बैकर्स बुलाए गए थे।जंहा जंहा जिस प्रकार की दिक्क़त थी उसे बात चीत से समझा गया तथा निस्तारण कर समस्या खत्म करने की बात हुई।हालाकि कोई हल नही निकल सका क्यो कि समस्या बड़ी बताई गई।