शरद पवार ने इस्तीफा वापस लिया, चर्चा में अजित पवार
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : तीन दिन पहले एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले शरद पवार ने ऐलान किया कि वह अपना फैसला वापस ले रहे हैं।
हालांकि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजित पवार के न आने के बाद चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि, पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी की मौजूदगी पर प्रतिक्रिया देकर अजितदादा की गैरमौजूदगी की चर्चा को खत्म करने की कोशिश की।
शरद पवार ने मंगलवार, 2 मई को अपनी आत्मकथा के संशोधित संस्करण के विमोचन समारोह में अध्यक्ष पद से अपने इस्तीफे की घोषणा की।
पवार ने कहा था कि पार्टी नेताओं की एक समिति नए अध्यक्ष पर फैसला करेगी। हालांकि पवार के इस ऐलान के बाद एनसीपी नेता आक्रामक हो गए।
कार्यकर्ता मांग कर रहे थे कि पवार का इस्तीफा देने का फैसला अवैध है और उन्हें अपना इस्तीफा वापस लेना चाहिए। कार्यकर्ताओं के अनुरोध के बाद शरद पवार ने फैसले पर पुनर्विचार करने की बात कही थी।
आखिरकार शुक्रवार शाम को शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवार ने कहा कि वह इस्तीफा देने का अपना फैसला वापस ले रहे हैं।
पवार ने कहा कि अगले कार्यकाल में मेरा ध्यान पार्टी में सांगठनिक बदलाव करने, नई जिम्मेदारियां सौंपने, नया नेतृत्व तैयार करने पर रहेगा।
पवार ने ‘लोक माजे संगति’ के पुस्तक विमोचन समारोह में कहा था कि, ‘हालांकि मैं पद से हट रहा हूं, लेकिन मैं सार्वजनिक जीवन से सेवानिवृत्त नहीं हो रहा हूं। ‘लगातार यात्रा’ मेरे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। सार्वजनिक आयोजनों, सभाओं में भाग लेते रहेंगे। चाहे मैं पुणे, मुंबई, बारामती, दिल्ली या भारत के किसी अन्य हिस्से में रहूं, मैं आप सभी के लिए हमेशा उपलब्ध हूं।
इस्तीफा वापस लेने की घोषणा के दौरान अजित पवार से अजित पवार के बारे में भी पूछा गया। इस पर शरद पवार ने कहा, ‘अन्य लोग यहां हैं। कोर कमेटी ने यह फैसला लिया है। इसके बाद मैंने उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए इस्तीफा वापस लेने का फैसला किया। सब साथ हैं। यह फैसला लेने वाली कमेटी में पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया था।