Sheikh Shahjahan suspended by TMC: शेख शाहजहां को TMC ने पार्टी से 6 साल के लिए सस्पेंड कर दिया
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं से यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोपी TMC नेता शेख शाहजहां को टीएमसी ने 6 साल के लिए पार्टी से सस्पेंड कर दिया है।
पश्चिम बंगाल, Sheikh Shahjahan suspended by TMC : पश्चिम बंगाल के संदेशखली में महिलाओं से यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोपी टीएमसी नेता शेख शाहजहां को टीएमसी ने 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है।टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने पार्टी के फैसले का ऐलान करते हुए कहा कि एक ऐसी पार्टी है जो सिर्फ बोलती रहती है। तृणमूल जो कहती है वह करती है.
शेख को बंगाल पुलिस ने गुरुवार सुबह उत्तर 24 परगना के मीनाखान इलाके से गिरफ्तार किया था.
वह 55 दिनों तक फरार रहे थे. पुलिस ने उसे बशीरहाट कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. दक्षिण बंगाल के एडीजी सुप्रतिम सरकार ने कहा कि वह 5 जनवरी को ईडी अधिकारियों पर हुए हमले के मुख्य आरोपियों में से एक था. इसी मामले में उसे गिरफ्तार किया गया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से कहा गया है सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि शेख शाहजहां ने ईडी टीम पर हमले में अपनी भूमिका कबूल कर ली है |
जमानत के लिए वकील पहुंचे हाई कोर्ट,
कोर्ट ने कहा- गिरफ्तार ही रहने देंगिरफ्तारी के तुरंत बाद शेख शाहजहां के वकील जमानत के लिए हाई कोर्ट पहुंच गए। कोर्ट ने कहा, ”उसे गिरफ्तार ही रहने दीजिए. यह आदमी आपको अगले 10 साल तक बहुत व्यस्त रखेगा. आपको इस केस के अलावा कुछ और देखने का मौका नहीं मिलेगा. उसके खिलाफ 42 मामले दर्ज हैं. वह फरार भी था.” जो आप भी चाहते हैं, आप सोमवार को आएँ। हमें उससे कोई सहानुभूति नहीं है।”
संदेशखाली की सीबीआई जांच पर हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई
संदेशखाली मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की याचिका पर कलकत्ता हाईकोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा. दक्षिण बंगाल के एडीजी सुप्रतिम सरकार ने कहा कि इस गिरफ्तारी में यौन उत्पीड़न का कोई मामला नहीं है. शाहजहां पर कई मामले दर्ज हैं. 7, 8 और 9 फरवरी को दर्ज मामले सभी 2-3 साल पहले की घटनाएं हैं, लेकिन जांच में समय लगेगा.
शाहजहां और उसके दो साथियों पर महिलाओं से गैंगरेप का आरोप
संदेशखाली में शेख शाहजहां और उसके दो साथियों शिबू हाजरा और उत्तम सरदार पर आरोप है कि वे महिलाओं का लंबे समय से गैंगरेप कर रहे थे। इस केस में शिबू हाजरा और उत्तम सरदार समेत 18 लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
शाहजहां शेख TMC का डिस्ट्रिक्ट लेवल का नेता है। राशन घोटाले में ED ने 5 जनवरी को उसके घर पर रेड की थी। तब उसके 200 से ज्यादा सपोर्टर्स ने टीम पर अटैक कर दिया था। अफसरों को जान बचाकर भागना पड़ा। तभी से शाहजहां फरार था।
हाईकोर्ट ने बंगाल सरकार से कहा था- शाहजहां को गिरफ्तार करो
शाहजहां शेख की गिरफ्तारी को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस टीएस शिवज्ञानम ने सोमवार को आदेश दिया था कि पुलिस हर हाल में 4 मार्च को अगली सुनवाई में शाहजहां को कोर्ट में पेश करे। उसकी गिरफ्तारी पर कोई स्टे नहीं है।
कोर्ट ने हैरानी जताई कि संदेशखाली में अत्याचार की घटनाओं की सूचना 4 साल पहले पुलिस को दी गई थी। यौन उत्पीड़न समेत 42 मामले हैं, लेकिन उनमें चार्जशीट दायर करने में चार साल लगा दिए गए।