आम आदमी पार्टी को फिर झटका, गुजरात से आई ये खबर
विधायक भूपत भयानी के इस्तीफे के बाद अब भरूच में 40 से ज्यादा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी छोड़ दी है. इन सभी ने एक साथ अपना इस्तीफा पार्टी को भेजा है.
भरूच: आम आदमी पार्टी (आप) को दिल्ली और पंजाब के बाद अपने तीसरे सबसे बड़े जनाधार वाले राज्य गुजरात में एक के बाद एक झटका लग रहा है। विधायक भूपत भयानी के इस्तीफे के बाद अब भरूच में 40 से ज्यादा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी छोड़ दी है. इन सभी ने एक साथ अपना इस्तीफा पार्टी को भेजा है |
गुजरात आप प्रमुख इसुदान गढ़वी को एक आधिकारिक पत्र में, अल्पसंख्यक विंग के अध्यक्ष अमजद खान पठान, 33 पार्टी कार्यकर्ताओं और 10 पदाधिकारियों ने एक साथ अपने इस्तीफे की घोषणा की। इन नेताओं ने ऐसे समय में पार्टी छोड़ी है जब एक दिन पहले विसावदर सीट से विधायक भूपत भयानी ने इस्तीफा दे दिया है.
सामूहिक इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए
भरूच में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष पीयूष पटेल ने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दिया है, वे विधानसभा चुनाव के बाद से पार्टी में निष्क्रिय थे. इस वजह से उन्हें संगठन में जगह नहीं दी गई. पटेल ने यह भी कहा कि इस्तीफे के लिए पार्टी के लेटरहेड का दुरुपयोग किया गया है. उन्होंने कहा कि मामला प्रदेश नेतृत्व के समक्ष रखा गया है और उचित कार्रवाई की जायेगी |
पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में
आम आदमी पार्टी के 5 उम्मीदवार जीतकर विधायक बने थे. पार्टी को करीब 13 फीसदी वोट शेयर हासिल हुआ था. दिल्ली और पंजाब के बाद अरविंद केजरीवाल की पार्टी को सबसे ज्यादा वोट गुजरात में ही मिले हैं. यही वजह है कि पार्टी को यहां लोकसभा चुनाव में भी काफी उम्मीदें हैं. पिछले एक साल में एक विधायक समेत कई पार्षद और अन्य पदाधिकारी आप छोड़कर बीजेपी या कांग्रेस में शामिल हो गए |