तरक्की के लिए योजना बनाने से पहले अन्य पिछड़े वर्गों की गिनती जरूरी
ओबीसी महासभा और अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ छत्तीसगढ़ और पिछड़ा वर्ग के सभी संघों के द्वारा रावणभाठा मैदान रायपुर में एक दिवसीय महासम्मेलन आयोजन किया गया

रायपुर : ओबीसी महासभा और अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ छत्तीसगढ़ और पिछड़ा वर्ग के सभी संघों के द्वारा रावणभाठा मैदान रायपुर में एक दिवसीय महासम्मेलन आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल थे। कार्यक्रम की संयुक्त अध्यक्षता ओबीसी राधेश्याम और ओमप्रकाश साहू ने की। कार्यक्रम में दुर्ग संभाग अध्यक्ष विप्लव साहू ने कहा कि अन्य पिछड़े वर्ग सिर्फ नाम के पिछड़े नहीं है। गंभीर विश्लेषण करने पर पता चलता है कि यह वर्ग सही मायने में पिछड़े हुए हैं।
ओमप्रकाश साहू ने कहा :
उनके लिए नीति आयोग को उनकी तरक्की के लिए योजना बनानी पड़ेगी, लेकिन योजना बनाने से पहले अन्य पिछड़े वर्गों की गिनती जरूरी है। कोर्ट में जब हम प्रतिनिधित्व की मांग को लेकर जाते हैं तो कोर्ट कहती है कि पिछड़े वर्ग गिनती का आंकड़ा कहां है। एक कल्याणकारी राज्य के रूप में भारत सरकार को चाहिए कि वह सभी वर्गों के, सभी लोगों की गिनती करें और उसके अनुसार समग्र विकास के लिए प्लानिंग तैयार करें जिससे सबका साथ सबका विकास हो सके।
महासम्मेलन में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिलाध्यक्ष किशोर निषाद, मोहला-मानपुर-चौकी जितेंद्र पटेल, राजनांदगांव खिलेश्वर पल, बालोद यज्ञदेव पटेल, दुर्ग टीआर साहू, कवर्धा पूर्णिमा चंद्राकर, बेमेतरा पंचम साहू ने अगुवाई की। संभाग महासचिव इंजीनियर महेंद्र कुमार के निर्देशन में तीनों दुर्ग संभाग से 500 से अधिक सक्रिय वरिष्ठजन, सरकारी कर्मचारी, युवा और महिला कार्यकर्ता शामिल हुए।