Trending

SpiceJet Flight: हवाई यात्रा बनी सिरदर्द! फ्लाइट के टॉयलेट में फंसा यात्री, कमोड पर बैठकर पूरी की यात्रा!

स्पाइसजेट एयरलाइंस के विमान के टॉयलेट में फंसे यात्री को बाहर निकालने के लिए केबिन क्रू ने दरवाजा खोलने की कोशिश की थी. किंतु उसे सफलता नहीं मिली।

मुंबई,SpiceJet Flight:  स्पाइसजेट एयरलाइंस की मुंबई-बेंगलुरु फ्लाइट में एक यात्री 1.30 घंटे तक टॉयलेट में फंसा रहा। तकनीकी खराबी के कारण शौचालय का गेट नहीं खुलने से यात्री बाहर नहीं निकल सका। जब विमान बेंगलुरु के केम्पागौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा, तो ग्राउंड स्टाफ ने शौचालय का दरवाजा तोड़ दिया और यात्री को बाहर निकाला। लैंडिंग के वक्त भी टॉयलेट में फंसे रहने से पीड़िता काफी परेशान थी |

एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया है कि विमान के टॉयलेट में फंसने की यह घटना

फ्लाइट संख्या एसजी-268 में सामने आई। स्पाइसजेट के इस विमान ने मंगलवार (16 जनवरी) सुबह 2 बजे मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। टॉयलेट में फंसे यात्री के बारे में अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है. स्पाइसजेट ने भी इस मामले पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है. केबिन क्रू ने टॉयलेट का दरवाजा खोलने की भी कोशिश की. लेकिन दरवाजा नहीं खुला |

विमान में कैसे फंसा यात्री?

मिली जानकारी के मुताबिक, जैसे ही विमान ने उड़ान भरी, यात्री ने अपनी सीट बेल्ट खोली और टॉयलेट में चला गया. लेकिन टॉयलेट के दरवाजे में खराबी के कारण वह अंदर फंस गया. यात्री ने टॉयलेट के अंदर से क्रू मेंबर्स को अलर्ट भी भेजा कि वे फंस गए हैं। इसके बाद क्रू मेंबर्स ने आनन-फानन में दरवाजा खोलने की कोशिश की। लेकिन उससे भी दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद बेचारा यात्री 1.30 घंटे तक टॉयलेट में ही फंसा रहा  |

वहीं, जब क्रू मेंबर्स को लगा कि टॉयलेट का दरवाजा नहीं खुलेगा तो एक एयर होस्टेस ने कागज पर

बड़े शब्दों में लिखा, ‘सर, हमने दरवाजा खोलने की बहुत कोशिश की। लेकिन हम इसे खोल नहीं पाए हैं. चिंता मत करो, हम कुछ देर में उतर जायेंगे। इसलिए कमोड का ढक्कन गिराकर उस पर बैठें और खुद को सुरक्षित रखें। जैसे ही हम उतरेंगे इंजीनियर हमारी मदद करेंगे। फिर यह कागज दरवाजे के नीचे से यात्री तक पहुंचाया गया।

दरवाजा तोड़कर यात्री को बाहर निकाला गया

स्पाइसजेट की फ्लाइट मंगलवार सुबह 3.42 बजे बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उतरी. विमान के उतरते ही इंजीनियर वहां पहुंचे और दरवाजा तोड़कर यात्री को टॉयलेट से बाहर निकाला. यात्री को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित यात्री दम घुटने के कारण सदमे में था |

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button