Trending
विधानसभा चुनाव में हथियारों की सप्लाई करने वाले छह गिरफ्तार
अभियुक्त के कब्जे से 06 अवैध आग्नेयास्त्र (पिस्टल) एवं 12 मैगजीन बरामद की गयी है।
इंदौर. क्राइम ब्रांच में अवैध हथियार बरामद हुए हैं. तस्कर विधानसभा चुनाव में हथियारों की सप्लाई करना चाहता था. अभियुक्त के कब्जे से 06 अवैध आग्नेयास्त्र (पिस्टल) एवं 12 मैगजीन बरामद की गयी है।
डीसीपी निमिष अग्रवाल के मुताबिक
आरोपी लक्ष्मण पालीवाल ने मध्य प्रदेश/राजस्थान में विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए सिकलीगर से पिस्टल खरीदी थी. क्राइम ब्रांच और मल्हारगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मल्हारगंज क्षेत्र में महावीर बाग के पीछे फायर आर्म्स सप्लाई करने के लिए घूम रहा है।
संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुखबिर ने घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा
जिसने अपना नाम लक्ष्मण पिता धनराज पालीवाल निवासी आमली थाना मावली जिला उदयपुर राजस्थान हाल मुकाम बाईग्राम ऋषि ढाबा सिमरोल बताया। अभियुक्त की तलाशी में 06 पिस्टल मैगजीन एवं 06 खाली मैगजीन बरामद हुई। कुल 12 पत्रिकाएँ मिलीं।