Supriya Shrinate Vs Kangana Ranaut: कंगना रनौत बोलीं- ‘सुप्रिया श्रीनेत के भद्दे कमेंट से दुखी’, मंडी प्रत्याशी जेपी नड्डा से मिलेंगी
महिला आयोग ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, NCW सुप्रिया श्रीनेत और एचएस अहीर के अपमानजनक आचरण से हैरान है। ऐसा व्यवहार असहनीय और महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है.'

नई दिल्ली,Supriya Shrinate Vs Kangana Ranaut: लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी उम्मीदवार और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत पर भारी पड़ती दिख रही है. चौतरफा आलोचना के बाद उन्होंने आपत्तिजनक पोस्ट भले ही डिलीट कर दी हो, लेकिन अब महिला आयोग ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है |
कंगना रनोट मंगलवार को एक बार फिर मीडिया के सामने आईं और बोलीं कि भद्दे कमेंट से उनको दुख पहुंचा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें मुलाकात के लिए बुलाया है।
#WATCH | "Every woman deserves dignity…," says Kangana Ranaut, BJP candidate from HP's Mandi Lok Sabha seat on Congress leader Supriya Shrinate's objectionable post pic.twitter.com/kLt0h7Imq9
— ANI (@ANI) March 26, 2024
लीगल एक्शन की तैयारी में भाजपा
सुप्रिया श्रीनेत की आपत्तिजनक पोस्ट पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा, बीजेपी इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने की दिशा में काम कर रही है। महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस की आदत बन गई है। इस बयान से मातृशक्ति, पूरा मंडी और हिमाचल प्रदेश गुस्से में है। कांग्रेस को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
#WATCH | On Congress leader Supriya Shrinate's objectionable post on BJP candidate from Mandi, Kangana Ranaut, LoP Himachal Pradesh Assembly, Jairam Thakur says, "…BJP is working towards taking legal action in this matter. It has become the Congress' habit to insult women-… pic.twitter.com/UpEja0IHrY
— ANI (@ANI) March 26, 2024
राष्ट्रीय महिला आयोग ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर सुप्रिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. महिला आयोग ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, NCW सुप्रिया श्रीनेत और एचएस अहीर के अपमानजनक आचरण से हैरान है। ऐसा व्यवहार असहनीय और महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है.’ एनसीडब्ल्यू प्रमुख रेखा शर्मा ने ईसीआई को पत्र भेजकर उनके खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की है। आइए हम सभी महिलाओं के लिए सम्मान और प्रतिष्ठा बनाए रखें।
#WATCH | On Congress leader Supriya Shrinate's post on BJP candidate from Mandi Kangana Ranaut, BJP MP Manoj Tiwari says, "I am surprised that Congress has such thinking towards women and artists. There is a difference between real & reel life. In reel life, an artist has to play… pic.twitter.com/6c6F4VHau1
— ANI (@ANI) March 26, 2024
बता दें, मंडी सीट से कंगना के नाम का एलान होने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता ने कंगना की एक फोटो पोस्ट की थी और फिल्मों में उनके रोल पर अभद्र टिप्पणी की थी।
इनकी ज़ुबान से तो सिर्फ़ शहद टपकता है न… pic.twitter.com/g57wLQFywN
— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) March 25, 2024
इस पर कंगना ने सधी टिप्पणी देते हुए जवाब दिया था कि एक कलाकार के रूप में उन्होंने अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में हर तरह की महिलाओं की भूमिका निभाई है। हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए। हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए। सबसे बढ़कर हमें जीवन या परिस्थितियों को चुनौती देने वाली यौनकर्मियों के साथ किसी प्रकार के दुर्व्यवहार या अपमान के रूप में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। हर महिला अपनी गरिमा की हकदार है।
Dear Supriya ji
In the last 20 years of my career as an artist I have played all kinds of women. From a naive girl in Queen to a seductive spy in Dhaakad, from a goddess in Manikarnika to a demon in Chandramukhi, from a prostitute in Rajjo to a revolutionary leader in Thalaivii.… pic.twitter.com/GJbhJTQAzW— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 25, 2024