भोपाल में पूर्वोत्तर राज्य मेघालय के प्रतिभागियों का उद्यमिता प्रशिक्षण संपन्न

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
भोपाल : लघु वनोपज प्र-संस्करण अनुसंधान केन्द्र (एम.एफ. पी-पार्क) बरखेड़ा पठानी भोपाल में पूर्वोत्तर राज्य मेघालय के प्रतिभागियों के लिए उद्यमिता से संबंधित 07 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. दिलीप कुमार ने किया। प्रशिक्षण लघु वनोपज प्र-संस्करण केन्द्र तथा ब्रॉडआर्क्स टेक्नोलाजी प्रा. लिमिटेड के सहयोग से किया गया।
प्रशिक्षण में मेघालय के 18 प्रतिभागियों को कौशल विकास से हर्बल एवं आयुर्वेदिक औषधियों के क्षेत्र में उद्यमिता विकास के महत्व को प्रोत्साहन देने संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। अधिकतर प्रतिभागी परंपरागत स्वास्थ्य उपचारक थे, जो परंपरागत रूप से आयुर्वेदिक औषधियों के माध्यम से लोगों का उपचार करते हैं। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को औषधियों के गुणवत्तापूर्ण निर्माण, दस्तावेजीकरण एवं विपणन की संभावनाओं से प्रायोगिक तौर पर अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण में प्रतिदिन तकनीकी एवं प्रायोगिक सत्रों में मुख्य रूप से आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों के उत्पादन, गुणवत्ता परीक्षण, औषधि निर्माण, निर्माण की औद्योगिक तकनीक इत्यादि विषय शामिल थे।
समापन सत्र में मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा म.प्र. तथा मेघालय राज्य में उपलब्ध जैव-विविधता, उसकी उपयोगिता, कौशल विकास तथा उद्यमिता के माध्यम से स्वयं का एवं राज्य के विकास में योगदान पर जानकारी दी गई।