बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली एवं चाकू मारकर लूट लिये 15 लाख रुपये
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पटना : ताजा मामला पूर्वी चंपारण जिले से सामने आया है, जहां पर बदमाशों ने जिले के रक्सौल रेलवे स्टेशन से 500 मीटर की दूरी पर एक व्यक्ति को गोली एवं चाकू मारकर 15 लाख रुपये लूट लिये। वहीं इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रक्सौल रेलवे स्टेशन से 500 मीटर की दूरी पर पचपकड़ी थानाक्षेत्र निवासी धीरज कुमार पर सुबह साढ़े पांच बजे बदमाशों ने हमला बोल दिया और गोली एवं चाकू मारकर 15 लाख रुपये लूट लिये। पुलिस ने सूचना मिलते ही घायल को प्राथमिक उपचार केंद्र पहुंचाया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे दूसरे अस्पताल रेफर किया गया।
वहीं इस घटना के बाद पुलिस उपाधीक्षक रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में एक दल का गठन किया गया। पुलिस ने छापेमारी करते हुए महज 4 घंटे के भीतर लूटे गए रुपए की बरामदगी की। इसके साथ ही 2 बदमाशों को भी गिरफ़्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए छपेमारी जारी है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(जी.एन.एस)