भयानक हादसा : प्रधानमंत्री ने की मृतकों के परिजनों को दो लाख और घायलों के परिवारों को 50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली: पुराने पुणे-मुंबई हाईवे पर एक प्राइवेट बस के खाई में गिर जाने से भयानक हादसा हो गया। दुर्भाग्यपूर्ण घटना बोरघाट में शिंग्रोबा मंदिर के पास सुबह करीब 4 बजे हुई। इस घटना के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी है। मोदी ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों के परिवारों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का भी ऐलान किया है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि रायगढ़ बस हादसे में मौत की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। हम उन लोगों के दुख को साझा करते हैं जिन्होंने अपनों को खोया है। उम्मीद है कि घायल यात्री जल्द ही ठीक हो जाएंगे।