दिल्ली टेस्ट में बढ़ा रोमांच, भारत जीत से सिर्फ 58 रन दूर – फैसला अब पांचवें दिन

नई दिल्ली
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों टेस्ट सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहा है. इस मुकाबले में चौथे दिन (13 अक्टूबर) का खेल समाप्त हो चुका है. स्टम्प के समय भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 63 रन बना लिए हैं. भारत अब जीत से केवल 58 रन दूर है. साई सुदर्शन 30 और केएल राहुल 25 रन बनाकर नाबाद हैं. वेस्टइंडीज की टीम ने भारत को जीत के लिए 121 रनों का टारगेट दिया है.
वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी 390 रन बनाए. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में अपनी पहली पारी 518/5 के स्कोर पर घोषित कर दी थी. इसके बाद वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 248 रन बनाए. भारत को पहली पारी के आधार पर 270 रनों की लीड मिली और उसने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन दिया. टीम इंडिया ने अहमदाबाद में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में पारी और 140 रनों से जीत हासिल की थी. यानी शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है.
रनचेज में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसावल 8 रनों के निजी स्कोर पर जोमेल वॉरिकन का शिकार बने. इसके बाद केएल राहुल और साई सुदर्शन ने नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी करके भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया है.
भारत की दूसरी पारी का स्कोरकार्ड: (63/1, 18 ओवर)
बल्लेबाज विकेट रन
यशस्वी जायसवाल कैच एंडरसन फिलिप, बोल्ड जोमेल वॉरिकन 8
केएल राहुल नाबाद 25*
साई सुदर्शन नाबाद 30*
विकेट पतन: 9-1 (यशस्वी जायसवाल, 1.3 ओवर)
ऐसी रही वेस्टइंडीज की दूसरी पारी
फॉलोऑन खेलते हुए वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी इनिंग्स में तेजनारायण चंद्रपॉल (10 रन) और एलिक अथानाज (7 रन) के विकेट सस्ते में गंवा दिए. 35 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद जॉन कैम्पबेल और शाई होप ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय पार्टनरशिप करके विंडीज की वापसी कराई. कैम्पबेल अपने टेस्ट करियर का बेस्ट स्कोर बनाने में कामयाब रहे. वहीं शाई होप भी अरसे बाद टेस्ट क्रिकेट में अच्छी लय में दिखे.
मैच के चौथे दिन के पहले सेशन में भी जॉन कैम्पबेल और शाई होप का जलवा देखने को मिला. कैम्पबेल ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर छक्का लगाकर अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया. कैम्पबेल ने 199 गेंदों का सामना करते हुए 115 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. रवींद्र जडेजा ने कैम्पबेल को एलबीडब्ल्यू आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. कैम्पबेल और होप के बीच तीसरे विकेट के लिए 177 रनों की साझेदारी हुई.
जॉन कैम्पबेल के आउट होने के बाद शाई होप संग कप्तान रोस्टन चेज ने मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 59 रनों की पार्टनरशिप की. इस पार्टनरशिप के दौरान होप अपना शतक पूरा करने में सफल रहे. होप के करियर का ये तीसरा शतक रहा. होप 8 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाने में कामयाब रहे. होप को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड किया. होप ने 214 गेंदों का सामना करते हुए 103 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और दो छक्के शामिल रहे.
शाई होप के आउट होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने वापसी. कुलदीप यादव ने टेविन इमलाच (12 रन), रोस्टन चेज (40 रन) और खैरी पियरे (0 रन) को चलता किया. वहीं जसप्रीत बुमराह ने जोमेल वॉरिकन (3 रन) और एंडरसन फिलिप (2 रन) को पवेलियन भेजा. 311 रनों पर 9वां विकेट गिरने के बाद जस्टिन ग्रीव्स और जेडन सील्स ने भारतीय टीम को खासा परेशान किया. दोनों ने आखिरी विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की. ग्रीव्स ने नाबाद 50 और सील्स ने 32 रन बनाए.