रायपुर में सीएम आवास घेरने निकली कांग्रेस, पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोका

 

रायपुर

कांग्रेस ने आज बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सीएम हाउस के घेराव का ऐलान किया था. तय समय के मुताबिक कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता नगर निगम कार्यालय के सामने जमा हुए. निगम कार्यालय के सामने कांग्रेस ने एक जनसभा की. जनसभा में पीसीसी चीफ दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत भी शामिल हुए. सभा में शामिल नेताओं ने जोरदार तरीके से साय सरकार पर हमला बोला. नेताओं का कहना था कि प्रदेश में लगातार कानून व्यवस्था की हालत बद से बदतर होती जा रही है. दिनों दिन अपराध का ग्राफ छत्तीसगढ़ में बढ़ता जा रहा है.

सीएम हाउस घेरने निकली कांग्रेस: कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जंगी प्रदर्शन को देखते हुए रायपुर पुलिस ने अपने खास इंतजाम किए थे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए जगह जगह बैरिकेड्स लगाए गए. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता जैसे ही सीएम हाउस की ओर बढ़े पुलिस ने उनको रोक दिया. नाराज कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए. कई कार्यकर्ता झड़प के दौरान बैरिकेड्स फांदकर आगे भी बढ़ते रहे. पुलिस लगातार उनको रोकने की कोशिश में जुटी रही.

Related Articles

Back to top button