महिला डेढ़ घंटे तक हाईवे और घर की दीवार के बीच फंसी रही।
हाइवा गिट्टी लेकर गोपालपुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान करवा के जूनापारा के पास विपरीत दिशा से आ रही महिंद्रा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर संतोष उरांव के घर में जा गिरी.
बलरामपुर: बलरामपुर जिले के झिंगो-गोपालपुर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर एक अनियंत्रित हाईवा सड़क किनारे बने घर से टकरा गयी। गिट्टी लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले एक ट्रैक्टर से भी टकराया। हादसे में एक महिला अपने घर के मलबे में डेढ़ घंटे तक फंसी रही. खुदाई के जरिए मलबा हटाया गया. इसके बाद महिला को बाहर निकाला गया. महिला को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है. राजपुर पुलिस की सूझबूझ से महिला को बाहर निकाला जा सका |
आपको बता दें कि हाइवा झींगा से गिट्टी लेकर गोपालपुर की ओर जा रहा था
इसी दौरान करवा के जूनापारा के पास विपरीत दिशा से आ रही महिंद्रा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर संतोष उरांव के घर में जा गिरी. हादसे से आधा घर क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि संतोष उरांव की पत्नी मीना उरांव घर में कूड़ा फेंक कर लौट रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला दुर्घटनाग्रस्त हाइवा और घर की दीवार के बीच मलबे में फंसी हुई थी. स्थानीय स्तर पर बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं मिल सका |
हादसे के कारण महिला डेढ़ घंटे तक मलबे में दबी रही
राजपुर पुलिस की सूझबूझ से एक्सीवेटर के जरिए मलबा हटाया गया और काफी मशक्कत के बाद महिला को बाहर निकालकर राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. स्थिति को गंभीर देखते हुए राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. इस घटना में घर का एक बड़ा हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है. बताया जा रहा है कि इन दिनों सड़क निर्माण का काम चल रहा है. इस निर्माण कार्य के लिए हाइवा से गिट्टी की ढुलाई की जा रही थी.इस मार्ग में बेतरतीब आवागमन के कारण अक्सर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। ग्रामीणों ने निर्माण सामग्रियों के परिवहन में लगी वाहनों के व्यवस्थित संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का आग्रह किया है।