विधानसभा में हुए हंगामे पर नरोत्तम मिश्रा का पलटवार, 'शुक्ला पर शोर, शकील पर चुप्पी',
मध्य प्रदेश विधानसभा का पांच दिवसीय मानसून सत्र आज मंगलवार 11 जुलाई से शुरू हो गया और उम्मीद के मुताबिक पहले दिन सिर्फ शोर ही सुनाई दिया.
भोपाल : सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायक सरकार को घेरने की तैयारी के साथ आये और सीधे तौर पर दशमत आदिवासी पेशाब का मुद्दा उठाया, आसंदी को लगातार शांत बैठने की हिदायत दी गयी. वे चलते रहे लेकिन ये निर्देश शोर के बीच कहीं खो गये।
एमपी विधानसभा मानसून सत्र 2023 :
मध्य प्रदेश विधानसभा का पांच दिवसीय मानसून सत्र आज मंगलवार 11 जुलाई से शुरू हो गया और उम्मीद के मुताबिक पहले दिन सिर्फ शोर ही सुनाई दिया, इस सत्र में कांग्रेस ने कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की. प्रत्यक्ष मूत्र कांड,महाकाल महालोक घोटाला। वह तैयारी में नजर आईं और उन्होंने पहले दिन ही अपने तेवर दिखा दिए |
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सरकार को घेरने की तैयारी के साथ आये कांग्रेस विधायकों ने सीधे तौर पर दशमत आदिवासी मूत्र कांड का मुद्दा उठाया और लगातार सभी सदस्यों को शांति से बैठने की हिदायत दी लेकिन ये निर्देश शोर-शराबे के बीच कहीं गुम हो गये. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे और सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई |
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस ने सीधे पेशाब करने का मुद्दा उठाया.
प्रदेश के गृह मंत्री और मप्र सरकार के प्रवक्ता डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने विधानसभा की कार्यवाही खत्म होने के बाद मीडिया से बात की, उन्होंने कहा कि आज वंदे मातरम के साथ सदन शुरू होते ही कांग्रेस ने हंगामा करना शुरू कर दिया, उन्होंने कहा कि यह बहुत दर्दनाक है डॉ. मिश्र ने कहा कि कांग्रेस ने सदन की परंपरा को तोड़ा है जो उसका स्वभाव है, कांग्रेस ने फिर साबित कर दिया है कि उसने राष्ट्रीय प्रतीकों, राष्ट्रगान आदि का अपमान करने का बीड़ा उठाया है।
नरोत्तम मिश्रा का सवाल, ‘शुक्ला पर शोर, शकील पर चुप्पी’, कांग्रेस दे जवाब
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस ने सीधी का वीडियो तो फॉरवर्ड कर दिया लेकिन शिवपुरी के घिनौने काम पर नहीं बोल रहे जहां मुंह में मल भर दिया गया क्योंकि सीधी में शुक्ला थे और शिवपुरी में शकील, कितना फर्क है ये दोहरा चरित्र इससे कांग्रेस का तुष्टिकरण उजागर हो गया है, उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए पूरी तरह से तैयार है, लेकिन इसके लिए आप सही तरीके से आएं तो |
नरोत्तम ने आदिवासी नेताओं का नाम लेकर पलटवार किया
डॉ. मिश्रा ने कहा कि आज कांग्रेस आदिवासी भाइयों का समर्थन कर रही है, लेकिन सभी जानते हैं कि कांग्रेस ने आदिवासी भाइयों का किस तरह अपमान किया है, डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने जमुना देवी, उमंग सिंगार, दलवीर सिंह समेत कई आदिवासी नेताओं के नाम गिनाते हुए कहा कि सभी जानते हैं कांग्रेस ने उन पर इतना अत्याचार किया है, इसलिए कांग्रेस मुंह की खाती है |
शुक्ला पर शोर, शकील पर मौन!
आज सदन में कांग्रेस के तुष्टिकरण की पोल खुली है। pic.twitter.com/rUMhxUmmqv
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 11, 2023
आज मध्यप्रदेश विधानसभा के सदन में हंगामा कर कांग्रेस ने फिर साबित किया है कि उसने राष्ट्रीय प्रतीकों के अपमान एवं सदन की मान्य परंपराओं को तोड़ने का बीड़ा उठाया है। pic.twitter.com/yFsN4SQcna
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 11, 2023