छत्तीसगढ़ में आज जारी हो सकते हैं कर्मचारियों से जुड़े दो अहम आदेश? पढ़िए आदेश में क्या होगा
कर्मचारियों से जुड़े दो अहम आदेश आज जारी हो सकते हैं. इस पर सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों की निगाहें टिकी हुई हैं.
रायपुर. आज मंत्रालय से छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों से जुड़े दो आदेश आ सकते हैं. इनमें सबसे पहला है वजीफे की सीमा खत्म करना. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2 सितंबर को इसकी घोषणा की थी. राजीव मितान क्लब के कार्यक्रम में राहुल गांधी के मंच से मुख्यमंत्री ने कहा था कि वजीफा की सीमा खत्म होने से अब सरकारी कर्मचारियों को पूरा वेतन मिलेगा |
कुछ ही घंटों बाद इसे कैबिनेट में मंजूरी दे दी गई
खबर है कि दोपहर और शाम तक वित्त विभाग आदेश जारी कर सकता है. इस आदेश पर इसके आदेश जारी कर सकते हैं. इस आदेश पर कर्मचारियों और अधिकारियों की निगाहें टिकी हुई हैं. इस आदेश से प्रदेश के 50 से 60 हजार कर्मचारियों और अधिकारियों को फायदा होगा |
वहीं शिक्षकों से जुड़ा एक आदेश भी आज जारी होने की खबर है
प्रोन्नति के बाद शिक्षक पदस्थापन आदेश में संशोधन के नाम पर राज्य में व्यापक भ्रष्टाचार हुआ. यह मामला कितना बड़ा है, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि सरकार ने पांच में से चार संयुक्त निदेशकों को निलंबित कर दिया था. स्कूल शिक्षा मंत्री रवींद्र चौबे ने संशोधन निरस्त करने के साथ ही आपराधिक मामला दर्ज कराने की घोषणा की थी. पोस्टिंग रद्द करने के लिए समन्वय में फाइल भेजी गयी थी.मुख्यमंत्री समन्वय के प्रमुख हैं मुख्यमंत्री समन्वय के प्रमुख हैं। उन्होंने इस नोटशीट पर हस्ताक्षर किये हैं. फाइल मंत्रालय वापस आ गई है। पोस्टिंग संशोधन रद्द होने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं. आपको बता दें, पोस्टिंग ऑर्डर रद्द करने का आदेश मंत्रालय से आएगा |