फोंक नदी में डूबे दो सगे भाई, 6 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मिले दोनों के शव, मौसी के साथ नहाने गए थे दोनों मासूम
नहाते समय घर के दो दीपक एक साथ नहीं दिखने से परिवार के लोग परेशानी में हैं. दोनों सगे भाई एक साथ रहते थे।
पांडातराई. पांडातराई थाना क्षेत्र के ग्राम मोहगांव की फोंक नदी में बुधवार को दो सगे भाई डूब गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पांडातराई पुलिस और गोताखोर की टीम मौके पर पहुंची थी. 6 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद घटना स्थल से कुछ दूरी पर दोनों भाइयों के शव बरामद हुए. देर शाम तक पुलिस और गोताखोर की टीम मौके पर मौजूद रही।
इस संबंध में पांडातराई थाना प्रभारी और प्रशिक्षु डीएसपी अमृता पैकरा ने बताया कि यह घटना
बुधवार सुबह करीब 10 बजे की है. बिसेन राय के दो बेटे अमन और आनंद अपनी चाची के साथ नहाने के लिए नदी पर गये थे. नहाते समय दोनों गहरे पानी में चले गये. इसके बाद दोनों का पता नहीं चल सका. रात करीब 11 बजे थाने पर सूचना मिलने के बाद एक टीम मौके पर भेजी गई। गोताखोरों की टीम दोपहर 11 बजे से ही रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई थी. शाम पांच बजे के बाद दोनों के शव बरामद किये गये. दोनों की उम्र 9 और 11 साल थी |
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. नहाते समय घर के दो दीपक एक साथ नहीं दिखने से परिवार के लोग परेशानी में हैं. दोनों सगे भाई एक साथ रहते थे। अचानक हुई इस घटना ने सभी को चौंका दिया है. हालांकि, परिवार वालों को उम्मीद थी कि दोनों भाइयों को जल्द ही सुरक्षित बचा लिया जाएगा. सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लगी रही. हर कोई दोनों भाइयों के सुरक्षित बच जाने की दुआ कर रहा था. लेकिन, शाम को दोनोंभाई के शव मिलने के बाद मायूस होना पड़ा।
रेस्क्यू ऑपरेशन का दायरा भी बढ़ाया गया
मौके पर डूबने के बाद पुलिस और गोताखोर की टीम ने पास की नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन का दायरा भी बढ़ाया। इसके बाद भी उन दोनों का पता नहीं चल सका। इस घटना के बाद किले से विशेष गोताखोर दल को बुलाया गया, जिसने जांच की. फिलहाल नदी में कोई खास बहाव नहीं है। ऐसे में पुलिस को उम्मीद है कि दोनों भाई ज्यादा दूर तक नहीं जा पाएंगे. बुधवार को करीब 6 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों के शव मिले.
दोनों भाइयों को तैरना भी नहीं आता था
परिजनों ने बताया कि दोनों भाइयों को तैरना भी नहीं आता था. इस कारण वे गहरे पानी में चले गये. बुधवार की शाम पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। आज गुरुवार को शव का लेप लगाया जाएगा। इसके बाद शव परिवार को सौंप दिया जाएगा. आज गुरुवार को शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
