छत्तीसगढ़ में 26 दिसंबर को मनाया जाएगा वीर बाल दिवस, कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम साय
छत्तीसगढ़ में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साई वीर शामिल होंगे.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साई वीर शामिल होंगे. राजधानी पहुना स्थित मुख्यमंत्री साय के आवास पर साहसी बच्चों को सम्मानित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश राज्य के सभी पंजीकृत बाल देखभाल संस्थानों में प्रसारित किया जाएगा |
जानिए क्यों मनाया जाता है वीर बाल दिवस
इस अवसर पर केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा बनाए गए ऑडियो-विजुअल की स्क्रीनिंग के साथ-साथ वीर बाल दिवस पर आधारित एक डिजिटल प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर वीर बाल प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जायेगा। गौरतलब है कि गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों के सर्वोच्च बलिदान और साहस की याद में 26 दिसंबर को पूरे देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी वीर बल दिवस मनाया जाएगा |
छत्तीसगढ़ के हर स्तर पर मनाया जाएगा वीर बाल दिवस
प्रदेश में वीर बाल दिवस के अवसर पर जिला स्तर, नगर पालिका, वार्ड, ब्लॉक, ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इन गतिविधियों का उद्देश्य युवाओं और किशोरों, देशवासियों और महिलाओं के बीच राष्ट्र निर्माण में योगदान और मूल्यों को स्थापित करना और मजबूत करना है। इसके लिए खासतौर पर स्वतंत्रता सेनानियों और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) के पूर्व विजेताओं के अनुभव साझा किए जा रहे हैं।
बहादुर बाल विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा
वीर बाल दिवस से पहले 22 और 23 दिसंबर को किशोर-किशोरियों का पंजीकरण और गतिविधियां मेरा भारत पोर्टल पर अपलोड कर दी गई हैं। इस दौरान विकसित भारत के लिए शपथ ग्रहण एवं वीर बालक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में वीरता विषय पर चित्रकला, वाचन (पाठ), गायन, कविता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को वीर बाल दिवस पर पुरस्कृत किया जायेगा।