नक्सलियों के IED की चपेट में आया ग्रामीण, पैर उड़े, मछली पकड़ने तालाब जा रहा था
जिले के अति संवेदनशील पामेड़ थाना क्षेत्र में प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से एक ग्रामीण घायल हो गया. ग्रामीण के दाहिने पैर में गंभीर चोट आई है। सीआरपीएफ 151 वाहिनी और 204 कोबरा वाहिनी के जवानों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
बीजापुर: जिले के अति संवेदनशील पामेड़ थाना क्षेत्र में प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से एक ग्रामीण घायल हो गया. ग्रामीण के दाहिने पैर में गंभीर चोट आई है। सीआरपीएफ 151 वाहिनी और 204 कोबरा वाहिनी के जवानों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने इस घटना की पुष्टि की है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार
पामेड़ थाना क्षेत्र के धर्माराम स्कूलपारा निवासी चंद्रिया सपका (उम्र 50 वर्ष) मछली पकड़ने के लिए तालाब जा रहा था. इसी दौरान वह नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आ गए. ग्रामीण चंद्रिया के दाहिने पैर में गंभीर चोट लगने से कुछ देर के लिए वह बेहोश हो गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़ पड़े। इसके बाद सीआरपीएफ 151 वाहिनी और 204 कोबरा वाहिनी के जवानों की मदद से उन्हें इलाज के लिए भद्राचलम अस्पताल भेजा गया |
कांकेर में युवक की हत्या
मंगलवार को कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा इलाके में नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर एक युवक की हत्या कर दी. रावघाट एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है. हत्या के बाद नक्सलियों ने घटनास्थल पर एक बैनर भी लगाया है, जिसमें मृतक पर मुखबिरी का आरोप लगाया गया है. इससे पहले सुरक्षा बलों ने कोयलीबेड़ा इलाके में ही अलग-अलग जगहों से पांच आईईडी बरामद किए थे |