विश्व की प्रमुख आर्थिक एवं राजनीतिक शक्ति के रूप में मजबूती से उभर रहा भारत : शाह

नई दिल्ली
 केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मंगलवार को कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश की दिशा, गति और क्रियान्वयन का सातत्य भारत एक सुरक्षित राष्ट्र बन गया है तथा विश्व की प्रमुख आर्थिक एवं राजनीतिक शक्ति के रूप में मजबूती से उभर रहा है।शाह और रेल, सूचना प्रसारण एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। शाह ने कहा, ‘‘आज प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन है। पूरे देश में कई संस्थाओं ने उनके जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के नाम से मनाने के निर्णय लिया है। 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक 15 दिन देश भर के सभी जरुरतमंदों की सेवा में हमारे जैसे काफी कार्यकर्ता लगेंगे।”

उन्होंने कहा कि मोदी एक छोटे से गांव के गरीब परिवार में जन्म लेकर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री बने। दस साल में दुनिया के 15 अलग अलग राष्ट्रों ने मोदी को अपने देश के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया है। इससे न केवल प्रधानमंत्री जी बल्कि देश का भी गौरव बढ़ा है। उन्होंने कहा कि 60 साल के बाद पहली बार देश में राजनीतिक स्थिरता का माहौल आया है और नीतियों के सातत्य को भी हमने अनुभव किया है। नीतियों की दिशा, नीतियों की गति और नीतियों का क्रियान्वयन सटीकता से 10 साल तक बरकरार रखकर 11वें साल में प्रवेश करना बहुत कठिन है।

शाह ने एक सवाल पर कहा कि जनगणना का काम बहुत जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने आधारित जनगणना कराये जाने के संबंध में सवाल पर कोई स्पष्ट घोषणा करने की बजाय उन्होंने कहा कि जब जनसंख्या करने की घोषणा की जाएगी तो इस समय सभी चीजों पर बात की जाएगी। उन्होंने जोर दिया कि इसी सरकार के कार्यकाल में ‘एक देश एक चुनाव’ को लागू कर दिया जाएगा।

मणिपुर में हिंसा को रोकने के लिए किए गए उपायों के संबंध में एक सवाल पर शाह ने कहा, “मणिपुर म्यांमार सीमा की फेंसिंग का काम शुरू कर दिया गया है। घुसपैठ रोकने के लिए म्यांमार से केवल वीजा के आधार पर प्रवेश की व्यवस्था की गई है। सीमा पर सीआरपीएफ की तैनाती की गई है। हाल में तीन दिन की हिंसक घटनाओं को छोड़कर वहां पिछले लंबे समय से कोई बड़ी घटनाएं नहीं हुई थी। मुझे आशा है कि मणिपुर की स्थिति पर सरकार बहुत अच्छे तरीके से नियंत्रण कर सकेगी।”
गृह मंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर में शांति बहाली के लिए सरकार ने राज्यों की सीमाओं से संबंधित विवादों के समाधान और उग्रवादी संगठनों के साथ शांति समझौते सहित कुल 11 समझौते किए हैं और 10000 से अधिक उग्रवादियों ने हथियार डाले हैं।

शाह ने कहा कि भारत के विकास, राष्ट्रीय सुरक्षा और गरीबों के कल्याण के लिए लगातार 10 साल समर्पित करने के बाद, भाजपा और हमारे सहयोगियों को इन आम चुनावों में तीसरी बार सरकार बनाने का जनादेश मिला है। यह ऐतिहासिक फैसला मोदी को 60 वर्षों में तीन बार देश की कमान संभालने वाला पहला नेता बनाता है। उन्होंने कहा, “पिछले 10 वर्षों में नरेंद्र मोदी की सरकार ने भारत की बाहरी सुरक्षा, आंतरिक सुरक्षा और रक्षा प्रणालियों को मजबूत करने में बड़ी सफलता हासिल की है, जिससे भारत एक सुरक्षित राष्ट्र बन गया है। उनके नेतृत्व में हमने शिक्षा के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। जब 'मेक इन इंडिया' शुरू किया गया था, तो कई लोगों ने इसका मजाक उड़ाया था, लेकिन आज हमें गर्व है कि भारत दुनिया का सबसे पसंदीदा विनिर्माण केंद्र बन गया है।”

शाह ने कहा कि तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो रहे हैं। इन 100 दिनों में लगभग 15 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं को शुरू किया गया है। उन्होंने कहा, “इन 100 दिनों को मैंने 14 स्तंभो में बांटा है। बुनियादी ढांचे का जहां तक सवाल है, 100 दिन में 3 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं हमने घोषित भी की हैं और क्रियान्वयन भी शुरू हो गया है। महाराष्ट्र के वधवान में 76 हजार करोड़ की लागत से मेगा पोर्ट बनेगा, जो पहले दिन से ही विश्व के 10 प्रमुख बंदरगाहों में शामिल होगा।”

उन्होंने कहा कि जब अमृत काल शुरू हुआ तो प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 140 करोड़ लोग भारत के विकसित राष्ट्र बनने के महान संकल्प और उसकी विकास यात्रा में भागीदार बने। 140 करोड़ लोगों को इतने बड़े विज़न से जोड़ना देश को मोदी पर कितना भरोसा है, इसका प्रमाण है! तीसरी बार सरकार बने 100 दिन बीत चुके हैं. गौरतलब है कि इन 100 दिनों में करीब 15 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू की जा चुकी हैं। 49 हजार करोड़ की लागत से 25 हजार गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ने की योजना शुरू की गई है। ये योजना 100 की आबादी वाले गांवों को भी जोड़ेगी। 50,600 करोड़ की लागत से भारत की बड़ी सड़कों को बढ़ाने का निर्णय भी मोदी सरकार ने किया है।

उन्होंने कहा कि वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, पश्चिम बंगाल में बागडोगरा, बिहार में बिहटा एयरपोर्ट का उन्नयन और अगत्ती एवं मिनिकॉय में नई हवाई पट्टी बनाकर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हम आगे बढ़े हैं। बेंगलुरु मेट्रो, पुणे मेट्रो, ठाणे इंटीग्रेटेड रिंग मेट्रो और अन्य कई मेट्रो के प्रोजेक्ट भी हमने इन 100 दिन में आगे बढ़ाए हैं। उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में पीएम किसान सम्मान योजना की 17वीं किस्त में 9.5 करोड़ किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये वितरित किए गए। अभी तक कुल 12 करोड़ 33 लाख किसानों को 3 लाख करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं। खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया गया है।

गृह मंत्री ने कहा कि मध्यम वर्ग को भी इन 100 दिनों में कई सारी राहत दी गई है। अब सात लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। वन रैंक वन पेंशन का तीसरा संस्करण लागू कर दिया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ घर स्वीकृत किए गए हैं। जिनमें से 1 करोड़ घर शहरी इलाकों में और 2 करोड़ घर ग्रामीण इलाकों में बनेंगे। युवाओं के लिए 2 लाख करोड़ रुपये के पीएम पैकेज की घोषणा की गई है। पांच साल में 04 करोड़ 10 लाख युवाओं को इसका लाभ पहुंचने वाला है। एक करोड़ युवाओं को टॉप कंपनी में इंटर्नशिप के अवसर, भत्ते और एकमुश्त सहायता राशि देने का भी निर्णय हमारी सरकार ने किया है।

उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार ने भी कई हजार नियुक्तियों की घोषणा की है। हमारी सरकार राष्ट्र के विकास के लिए स्थानीय भाषाओं के महत्व को पहचानती है। स्थानीय भाषाएँ हमारे इतिहास, संस्कृति और परंपराओं से जुड़ी हुई हैं। इसलिए हमारी नई शिक्षा नीति स्थानीय भाषाओं में प्राथमिक शिक्षा को प्राथमिकता देती है। राजभाषा के मुद्दे पर, मैंने स्पष्ट कर दिया है कि हिंदी किसी भी स्थानीय भाषा का स्थान नहीं लेती या उससे प्रतिस्पर्धा नहीं करती। संप्रग सरकार और कांग्रेस की राज्य सरकारों से कई गुना ज्यादा एमएसपी पर खरीद भाजपा की मोदी सरकार ने की है, हमारी राजग सरकार ने की है। यह बताता है कि ये सरकार किसानों के हितों के लिए समर्पित है।

सौ दिन में 15 लाख करोड़ रूपये से अधिक की लागत वाली घोषित योजनाओं पर अमल शुरू : शाह
 केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन में किए गए कामों का विवरण देते हुए कहा कि सरकार ने इस दौरान 15 लाख करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं और कार्यक्रमों की घोषणा की है तथा उन पर अमल भी शुरू किया जा चुका है।

शाह ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी सरकार ने अपने काम के जरिए लोगों का विश्वास अर्जित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति ने अपनी रीढ दिखाई है। यूक्रेन युद्ध के बीच में मोदी की यूक्रेन और रूस की यात्रा को दुनिया आशा की नजर से देख रही है।

शाह ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में विकास का जो रथ चला है वह आगे भी चलता रहेगा यह हम सभी का विश्वास है। उन्होंने कहा, “हमारा मानना है कि कोई भी सरकार अपनी भाषा के साथ ही समुचित विकास कर सकती है इसीलिए नई शिक्षा नीति में भारतीय भाषाओं में पढ़ाई के लिए पर्याप्त प्रावधान किए गए हैं।” उन्होंने कहा कि 70 वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य बीमा की जो योजना शुरू की गई है उसमें आय की कोई सीमा नहीं रखी गई है। कोई करोड़पति भी चाहे तो वह उसका लाभ उठा सकता है।

उन्होंने कहा कि रेलवे का जिस तरह विस्तार हो रहा है लेकिन उसमें हो रहे हादसो की तह तक जाकर जांच की जाएगी और सरकार इसके लिए कटिबद्ध है। रेलवे के हादसे रोकने के लिए जो भी कमजोरी है उसको दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। रेल पटरियों पर छेड़छाड़ की घटनाओं को की प्रवृत्ति अभी हाल में सामने आई है, उस पर निगाहें रखे हुए हैं। रेलवे पुलिस एनआईए और सीबीआई सभी इन घटनाओं को देख रही है

गृह मंत्री ने कहा कि नए आपराधिक कानून के लागू होने के अगले 3 साल के बाद मामलों का एक साल के अंदर उच्चतम न्यायालय तक निर्णय हो जाया करेगा।
मणिपुर में हिंसा को रोकने के लिए किए गए उपायों के संबंध में एक सवाल पर शाह ने कहा, “मणिपुर म्यांमार सीमा की फेंसिंग का काम शुरू कर दिया गया है। घुसपैठ रोकने के लिए म्यांमार से केवल वीजा के आधार पर प्रवेश की व्यवस्था की गई है। सीमा पर सीआरपीएफ की तैनाती की गई है। हाल में तीन दिन की हिंसक घटनाओं को छोड़कर वहां पिछले लंबे समय से कोई बड़ी घटनाएं नहीं हुई थी। मुझे आशा है कि मणिपुर की स्थिति पर सरकार बहुत अच्छे तरीके से नियंत्रण कर सकेगी।”

गृह मंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर में शांति बहाली के लिए सरकार ने राज्यों की सीमाओं से संबंधित विवादों के समाधान और उग्रवादी संगठनों के साथ शांति समझौते सहित कुल 11 समझौते किए हैं और 10000 से अधिक उग्रवादियों ने हथियार डाले हैं।
शाह ने एक सवाल पर कहा कि जनगणना का काम बहुत जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने आधारित जनगणना कराये जाने के संबंध में सवाल पर कोई स्पष्ट घोषणा करने की बजाय उन्होंने कहा कहा कि जब जनसंख्या करने की घोषणा की जाएगी तो इस समय सभी चीजों पर बात की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसी सरकार के कार्यकाल में एक देश एक चुनाव को लागू कर दिया जाएगा।

 

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button