राजस्थान में बीजेपी ने वसुंधरा की जगह भजनलाल शर्मा को क्यों चुना?
राजस्थान में नए सीएम के तौर पर भजन लाल शर्मा के नाम का ऐलान हो चुका है. इस घोषणा के बाद से हर किसी के मन में सवाल है कि राजस्थान में वसुंधरा राजे के विकल्प के तौर पर और भी कई चेहरे थे, जिन्हें मुख्यमंत्री बनाया जा सकता था, तो भाजपा ने भजन लाल का ही चुनाव क्यों किया?
राजस्थान : भजनलाल शर्मा, मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार। बीजेपी विधायक दल के नेता.ये नाम न तो किसी के दिमाग में था और न ही कभी किसी तरह की अटकलों में सुना गया था, वही नाम सामने आया.बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के चेहरे पर हैरानी की लहरें थीं. खासकर जिन लोगों को लगता था कि वह इस बार मुख्यमंत्री जरूर बनेंगे, मुख्यमंत्री बने भजन लाल के अनजान नाम ने सबको चौंका दिया।
सोमवार को जब मोहन यादव को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री घोषित किया गया तो राजस्थान बीजेपी के अंदरूनी हलकों में यह सुगबुगाहट शुरू हो गई कि इस तरह तो हमारे भजनलाल शर्मा भी मुख्यमंत्री बन सकते हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे नहीं होतीं
यहां तक कि मुख्यमंत्री पद के कई दावेदारों के बेहद करीबी भी इस पर हंसने लगे. लेकिन सुबह होते-होते भजनलाल शर्मा का नाम सोशल मीडिया पर आने लगा, जिस पर शायद ही किसी ने एक बार में यकीन किया हो. अगर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे नहीं होतीं, तो नहीं होता अगर यह केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत या दीयाकुमारी या अर्जुन मेघवाल या ओम बिड़ला, कोई भी लोकप्रिय नाम होता तो बहुत आश्चर्य होता; लेकिन जब भजनलाल शर्मा का नाम सामने आने लगा तो कोई यह मानने को तैयार नहीं था कि वह इस राजनीतिक सफर के अगुआ होंगे. जो नाम हर तरह से बीजेपी के हर नेता को पसंद थे, वो अब गायब हो गए हैं. मोदी और शाह की बीजेपी ने जो परिदृश्य बनाया है, उसमें वही नाम अब पिछड़ गए हैं, जिनकी वर्षों से चाहत थी।