राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने की जर्मन प्रतिनिधियों के साथ बैठक
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जयपुर : ब्रुसेल्स स्थित यूरोपीय संसद में आयोजित यूरोप-इंडिया लीडर्स कॉन्फ्रेंस 2022 की सफल बैठक के बाद राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त श्री धीरज श्रीवास्तव ने राना हरगोविंदसिंह के निमंत्रण पर कोलोन, जर्मनी में राजस्थान एसोसिएशन जर्मनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की, इस दौरान राजस्थान एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने श्री धीरज श्रीवास्तव पारंपरिक राजस्थानी साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर श्री धीरज श्रीवास्तव ने एसोसिएशन के सदस्यों के साथ राजस्थान में प्रवासियों के लिए उपलब्ध विभिन्न अवसरों, नई योजनाओं, व्यापारिक अवसरों पर दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ अपने विचार साझा किए और देशों के बीच उभरते हुए विभिन्न भागीदारी मंचों के संबंध में चर्चा की।
उन्होंने प्रवासियों को उनके द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा प्रवासियों सा सम्बंधित विभिन्न निर्णयों और सरकार के सकारात्मक दृष्टिकोण से भी अवगत करवाया। राजस्थान association cologne के उत्साह और initiatives को देखते हुए श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे पूरे विश्व में बसे प्रवासियों को एक परिवार और एक सूत्र में पिरोने के सपना जल्दी ही RF के माध्यम से साकार होगा।
कार्यक्रम में राणा हरगोविंद सिंह, शांतनु, सिमरन, शिव, उज्जवल, राजेश, प्रमोद, आस्था, प्रीति, चिराग, श्वेता, पीयूष, रोहन सहित राजस्थान एसोसिएशन जर्मनी के कई सदस्यों के शिरकत की।