अब तक 1.37 करोड़ टन : गेहूं की सरकारी खरीद
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : सरकारी एजेंसियों ने रबी विपणन सत्र 2022-23 में 11 राज्यों में अब तक किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 136.93 लाख टन गेहूं की खरीद की है। उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार 24 अप्रैल तक गेहूं की खरीद से 11.99 लाख किसानों को 27,592.10 करोड़ रुपए का एमएसपी प्राप्त हुआ है। मंत्रालय के मुताबिक रबी विपणन सत्र 2022-23 के लिए केंद्रीय पूल के तहत गेहूं की खरीद हाल ही में मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, बिहार और राजस्थान जैसे राज्यों में जारी है। कल तक पंजाब से 74,18,465 टन, हरियाणा से 36,09,885 टन और मध्य प्रदेश से 25,76,010 टन गेहूं खरीदा गया था।
(जी.एन.एस)