बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले में अब तक 11 गिरफ्तार
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले में अब तक 11 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वहीं इस मामले में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की एसआईटी टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। दरअसल, लखीसराय के मेदनीचौकी पुलिस ने बीपीएससी पेपर लीक मामले में रविश डॉन और मनोज उर्फ रमेश को गिरफ्तार किया है।
बीपीएससी सॉल्वर गैंग के भागलपुर एवं बांका गिरफ्तार हुए आरोपियों से रविश डॉन की नजदीकियां सामने आ रही है। वहीं इससे पहले 4 लोगों को हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के बाद चारों अपराधयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इसमें सबसे पहली गिरफ्तारी आरा के बड़हरा के बीडिओ जयवर्धन गुप्ता की हुई।
उसके बाद आरा के वीर कुंवर सिंह कॉलेज के प्रिंसिपल और 2 प्रोफेसर को भी गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि 8 मई रविवार के दिन बीपीएससी की 67वीं परीक्षा होनी थी। लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले ही बीपीएससी प्रश्न पत्र लीक हो गया है। इसके बाद बीपीएससी की तरफ से परीक्षा को रद्द करने की घोषणा की गई। साथ ही एक जांच कमेटी का गठन किया गया।
(जी.एन.एस)