18 करोड़ का हार बना इमरान के गले का फंदा
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री इमरान खान को हटाए जाने के साथ ही उनके जमाने में हुए भ्रष्टाचार का पर्दाफाश होना शुरू हो गया है। पाकिस्तान की शक्तिशाली संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) 18 करोड़ रुपये में बेचे गए हीरे के हार की जांच कर रही है और ऐसे संकेत हैं कि हार इमरान खान के गले का फंदा बन जाएगा।
खबरों के मुताबिक, इमरान खान को सऊदी अरब की यात्रा से लौटने पर शाही परिवार ने स्मृति चिन्ह के रूप में खाड़ी अधिकारियों द्वारा हीरे का हार दिया गया था। नियम के मुताबिक, हार को सरकारी खजाने में जमा करना था, लेकिन इमरान ने इसे खजाने में जमा नहीं किया क्योंकि यह उनकी पत्नी बुशरा की उस पर नजर थी। बुशरा ने हार पहनने के बजाय उसे बेचना पसंद किया और इमरान खान के विश्वासपात्र जुल्फी बुखारी ने लाहौर के एक प्रसिद्ध जौहरी को 18 करोड़ रुपये में हार बेच दीया और बुशरा बेगम को राशि का भुगतान किया। जब यह खबर सामने आई तो इमरान सरकार गिरने से पहले ही जांच तंत्र काम करने लगा था। माना जाता है कि संबंधित जौहरी से हार को जब्त कर सरकारी खजाने में जमा कर दिया।
बुशरा और बुखारी के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है, लेकिन इसका सीधा असर इमरान खान पर भी पड़ेगा. बुशरा बेगम की खास दोस्त पहले ही ज्वैलरी लेकर दुबई के रास्ते अमेरिका पहुंच चुकी हैं। माना जाता है कि इमरान खान ने पिछले साल सऊदी किंग द्वारा दिए गए करोड़ों के झुमके और घड़ियां बेचकर भी पैसे कमाए थे।