Trending
नक्सलियों के निशाने पर कांग्रेस के 2 नेता, दी धमकी
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बीच नक्सली अपनी गतिविधियों के चलते आज नहीं आ रहे हैं. पहले चुनाव से ठीक एक दिन पहले नक्सलियों ने पर्चे फेंके और बैनर लगाए.

नारायणपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बीच नक्सली अपनी गतिविधियों के चलते आज नहीं आ रहे हैं. और पहले चुनाव से ठीक एक दिन पहले नक्सलियों ने पर्चे फेंके और बैनर लगाए. जिसमें बीजेपी नेता की हत्या के बाद अब कांग्रेस नेताओं को जान से मारने की धमकी दी गई है. यह मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र समेत विभिन्न इलाकों का है |
जानकारी के मुताबिक
नारायणपुर जिले के अलग-अलग इलाकों में नक्सलियों ने धमकी भरे पोस्टर लगाए हैं और पर्चे फेंके हैं. जिला मुख्यालय के अंदर पहाड़ी मंदिर के पास नक्सलियों ने बैनर लगाया है. जिसमें दो कांग्रेस नेताओं को जान से मारने की धमकी दी गई है. इससे इलाके में दहशत का माहौल है |