ग्वालियर एयरबेस से उडान भरने वाले 2 फाइटर जेट मुरैना में हुए क्रैश

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुरैना : मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के पहाड़गढ़ के जंगल में फाइटर जेट गिरने के बाद आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स पहाड़गढ़ के जंगल के लिए रवाना किया गया।
हादसे में विमान के दोनों पायलटों के झुलसे है। फिलहाल रेस्क्यू दल घटनास्थल के लिए रवाना हुआ है। घटना पहाड़गढ़ थाना इलाके के मानपुर ईश्वरा महादेव के जंगलों की है।
ग्वालियर एयरबेस से उडान भरने वाले 2 फाइटर जेट मुरैना जिले के पहाड़गढ़ के जंगल में क्रैश हो गए। एक प्लेन मुरैना तो दूसरा राजस्थान की सीमा में जाकर गिरा। क्रैश जेट में एक मिराज है और दूसरा सुखोई 30 है। दोनों ही विमानों में सवार 3 पायलट्स में से 2 सुरक्षित हैं जबकि एक की हालत गंभीर है। इधर इंडियन एयरफोर्स ने आधिकारिक जानकारी दी है कि राजस्थान में गिरे विमान ने भी ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। एक प्लेन का मलबा मुरैना तो दूसरे का राजस्थान के भरतपुर में जाकर गिरा। दोनों प्लेन्स के आसमान में आपस में टक्कर होने की आशंका जताई जा रही है। मगर अब तक इस पर IAF का आधिकारिक बयान आना बाकी है। ऑफिशियल स्टेटमेंट के मुताबिक दो प्लेन क्रैश की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं. जांच के बाद साफ होगा कि हादसे का सही कारण क्या है।
(जी.एन.एस)