2 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का सामान बरामद

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कोठी-बाराबंकी : जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वाट, सर्विलांस व थाना कोठी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का 01 अदद मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल व एक अदद चाकू बरामद करते हुए जेल रवाना किया गया है। स्वाट/सर्विलांस व थाना कोठी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस एवं डिजिटल डेटा के एनालिसिस से आज दिनांक 30.12.2022 को अभियुक्तगण 1. सत्यम शर्मा पुत्र शिवकुमार शर्मा निवासी भेदुआ ब्रह्मनान थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी 2. महेश रावत उर्फ पुत्तन पुत्र ओमकार निवासी चन्दौली थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से लूट का एक अदद मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल अपाचे व एक अदद चाकू बरामद कर थाना कोठी पर मु0अ0सं0 652/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। पुलिस के मुताबिक अभियुक्तगण द्वारा करीब 02 माह पूर्व थाना कोठी क्षेत्रान्तर्गत पोरई मोड़ से एक साइकिल सवार व्यक्ति से मोबाइल व रुपये छीना गया था जिसके सम्बन्ध में थाना कोठी में मु0अ0सं0 656/2022 धारा 392/411 भादवि पंजीकृत है।