200 लोग बीजेपी में शामिल हुए
चुनाव से ठीक कुछ दिन पहले पंडारापाठ मंडल में 200 लोगों को नामांकन कराकर बीजेपी ने मास्टर स्ट्रोक खेला है. यहां बीजेपी में शामिल हुए लोगों ने कहा कि वे मोदी सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुए हैं.

जशपुर. चुनाव से ठीक कुछ दिन पहले बीजेपी ने मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए पंडारापाठ मंडल में 200 लोगों को बीजेपी में शामिल कराया है. यहां बीजेपी में शामिल हुए लोगों ने कहा है कि वे मोदी सरकार की योजनाओं से प्रेरित होकर बीजेपी में शामिल हुए हैं. बता दें कि शनिवार को पंडारापाठ मंडल में बीजेपी ने 200 कार्यकर्ताओं को औपचारिक तौर पर पार्टी में शामिल कराया है. पंडरापाठ मंडल के चुंडापाठ में मंडल स्तरीय बैठक के आयोजन में पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव, पूर्व प्रदेश महासचिव संगठन.
राम प्रताप सिंह, पूर्व प्रदेश महासचिव कृष्ण कुमार राय, जिला महासचिव मुकेश शर्मा के नेतृत्व में सभी लोगों को भारतीय जनता पार्टी का गमछा पहनाकर सदस्यता दिलाई गयी. बैठक के दौरान चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में काम करने की रणनीति बनायी गयी. इस दौरान मतदाताओं से केंद्रीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर वोट मांगने को कहा गया. बैठक के दौरान पदाधिकारी व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे |