भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,208 नए मामले
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,208 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,49,088 हो गई। इससे पहले गुरुवार को देश में कोरोना संक्रमण के 1112 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि छह लोगों की मौतें हुई थी। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 21,607 से घटकर 19,398 रह गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण से 12 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,28,999 हो गई है। इन 12 मामलों में वे नौ मृतक भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं।
(जी.एन.एस)