पन्ना, कटनी, खजुराहो में स्वीकृत हुए 25,730 प्रधानमंत्री आवास, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

भोपाल
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने गुरुवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार द्वारा गरीबों को दिए जा रहे पक्के आवास का मुद्दा उठाया। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार देश भर के गरीबों के आवास की चिंता कर रही है। इसके पहले योजनाओं के नाम पर सिर्फ बंदरबाट होता था, लेकिन 2014 के बाद से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी गरीबों को उनका हक दे रहें हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने जानना चाहा कि मध्यप्रदेश और खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिलों में कितने प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा के प्रश्न का जवाब देते हुए केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू ने बताया कि मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 9,61,147 आवास स्वीकृत किए गए हैं। जबकि पन्ना एवं कटनी जिलों तथा खजुराहो नगर में 25,730 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने गुरुवार को लोकसभा में तारांकित प्रश्न के माध्यम से पूछा था कि पन्ना, कटनी जिलों तथा छतरपुर जिले के खजुराहो नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत कितने आवास स्वीकृत किए गए हैं और कितने आवासों के लिए केंद्रीय सहायता स्वीकृत की गई है। उन्होंने यह भी पूछा था कि पन्ना, कटनी जिलों और खजुराहो नगर में वंचित और शेष ईडब्लूएस, शहरी गरीबों को इस योजना का लाभ प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं?
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा के प्रश्न का उत्तर देते हुए केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू ने बताया कि यह योजना मांग आधारित है।
इसका आशय यह है कि विभिन्न राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों से जितनी मांग आती है, उसके अनुसार आवास स्वीकृत किए जाते हैं। मध्यप्रदेश में इस योजना के अंतर्गत 9,61,147 आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें में से 8,52,134 का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। केन्द्रीय मंत्री श्री तोखन साहू ने बताया कि पन्ना जिले में कुल 14229 आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 10607 आवास बनकर तैयार हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि इन आवासों के लिए 214.04 करोड़ रुपये केंद्रीय सहायता के रूप में स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें से 188.87 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। इसी तरह कटनी जिले के लिए 10,413 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 9519 बनकर तैयार हैं। कटनी जिले में योजना के अंतर्गत कुल 162.41 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता स्वीकृत की गई थी, जिसमें से 150.53 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। केन्द्रीय मंत्री श्री साहू ने बताया कि खजुराहो नगर में इस योजना के अंतर्गत 1088 आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 982 बनाए जा चुके हैं। योजना के तहत 16.33 करोड़ की केंद्रीय सहायता स्वीकृत की गई थी, जिसमें से 15.35 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं।