लाडली बहना योजना की पात्रता आयु बढ़ाकर 21 वर्ष की जा सकती है, आज कैबिनेट में रखा जाएगा प्रस्ताव
मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना के तहत विवाहित महिलाओं को एक हजार रुपये दिये जा रहे हैं. अब इस योजना के लिए पात्रता आयु 21 वर्ष करने की तैयारी की जा रही है.

मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को एक हजार रुपये दिए जा रहे हैं. इस योजना का लाभ 23 साल से ऊपर की 1 करोड़ 25 लाख महिलाओं को मिल रहा है. योजना के तहत पात्रता आयु 23 से घटाकर 21 साल करने का प्रस्ताव आज शिवराज कैबिनेट की बैठक में रखा जा सकता है |
आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होने जा रही है. इस बैठक के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग ने लाडली बहना योजना की पात्रता आयु 23 से घटाकर 21 वर्ष करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष रखने की तैयारी की है. 25 जुलाई से इस योजना के आवेदन फॉर्म दोबारा भरने का काम शुरू किया जाएगा |
मध्य प्रदेश गौरव सम्मान के लिए भी आवेदन
महिला एवं बाल विकास विभाग भी मध्य प्रदेश गौरव सम्मान के लिए आवेदन ले रहा है, जिसकी अंतिम तिथि 15 जुलाई है। इस सम्मान की विस्तृत जानकारी मध्य प्रदेश सरकार की वेबसाइट पर उपलब्ध है, जहां से आवेदन किया जा सकता है। जो लोग मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं वे इस सम्मान के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जो संगठन सामाजिक क्षेत्र में काम कर रहे हैं वे भी इस सम्मान के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। यह सम्मान महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को दिया जायेगा।