रायपुर में देर रात क्लब में हंगामा, युवकों के बीच जमकर मारपीट, वीडियो आया सामने, जांच में जुटी पुलिस
रायपुर के एक क्लब में देर रात जमकर हंगामा हुआ. इसका एक वीडियो भी सामने आया जिसमें गाली-गलौज और मारपीट की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं.

रायपुर. रायपुर के एक क्लब में देर रात जमकर हंगामा हुआ। इसका एक वीडियो भी सामने आया जिसमें गाली-गलौज और मारपीट की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं. अंधेरे के कारण कुछ भी साफ नजर नहीं आ रहा है. मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है. पहले युवकों ने देर रात तक अंदर हंगामा किया और फिर क्लब से बाहर आकर गाली-गलौज भी शुरू कर दी |
दरअसल, बुधवार रात करीब 1 बजे एक वीडियो सामने आया
इसमें कई युवक डीसी क्लब के अंदर हंगामा कर रहे थे. इसके बाद कई युवक बाहर आये और वहां भी गाली-गलौज कर रहे थे. इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. यह भी सामने आया है कि घटना स्थल थाने से कुछ ही दूरी पर है |
दुकान में चोरी करने वाले गिरफ्तार
मोबाइल दुकान में नकब जलाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी रोहित गुजराती और युवराज को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके कब्जे से चोरी के चार मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. आजाद चौक थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है. उनके पास से नकदी भी बरामद की गई है |