जाली नोट तैयार कर बाजार में चलाने के आरोप में 3 लोग गिरफ्तार

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पठानकोट : भारतीय करंसी के जाली नोट तैयार कर बाजार में चलाने के आरोप में थाना डिवीजन नं: 1 की पुलिस ने आटो सवार 3 को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से 200-200 रुपए के 20 जाली नोट कुल 4 हजार रुपए बरामद किए है। एस.आई दिलबाग सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी गश्त करते हुए गाड़ी आहाता चौंक में मौजूद थी कि तभी किसी गुप्तचर ने पुलिस को सूचना दी कि 2 लोग जो भारतीय करंसी नोट जैसे जाली नोट तैयार करके उन नोटो को बाजार में चलाते है और इन्होंने अपने पास जाली नोट तैयार करने वाली मशीन भी रखी हुई है। वह अपने ऑटो के अगली साइड अंग्रेजी में फ्रैरेड और हिंदी में जट लिखा हुआ है।
पुलिस ने सूचना के आधार पर नाकाबंदी करके वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस ने ऑटो समेत दोनों लोगों को पकड़ लिया तथा तलाशी के उपरांत उनके कब्जे से 20 नोट 200 रुपए के जाली करंसी कुल 4 हजार रुपए बरामद किए। पूछताछ के दौरान आरोपियों की पहचान अजय कुमार शर्मा निवासी नेहरू नगर, मिथुन उर्फ मिट्ठू न्यू कालोनी नेहरू नगर व संजय कुमार निवासी चार मरला क्वार्टर के रूप में हुई है तथा आरोपियों के खिलाफ 489ए, 489बी, 489सी, 473 के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
(जी.एन.एस)