31 भाजपा पार्षद पैदल चलकर सीएम हाउस जाएंगे, करेंगे शिकायत गणेश उत्सव में खराब सड़कों से परेशानी
महापौर एजाज ढेबर ने कहा बारिश थमने के बाद सड़क के गड्ढे भरने का काम किया जाएगा

रायपुर : गणेश उत्सव में राजधानी की खराब सड़कों की समस्या को लेकर भाजपा पार्षद मुख्यमंत्री निवास तक पैदल मार्च करेगा। भाजपा के 31 पार्षद अपने समर्थकों के साथ नगर निगम मुख्यालय से सीएम हाउस तक पैदल कूच करेंगे।
रायपुर नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा कि शहर में गणेश की प्रतिमाएं स्थापित हो चुकी हैं। दस दिन में गणपति जी के दर्शन के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में निकल रहे हैं। ग्यारहवें दिन गणेश झांकिया विसर्जन के लिए निकाली जाएंगी।
गणपति झांकी विसर्जन मार्ग पर सड़कों में गड्ढे :
मीनल चौबे के मुताबिक जिन मार्गों से झांकियां निकालनी है, उन सड़कों की हालत खस्ता है। सड़कों में इस कदर गढ्ढे हैं कि शहर की जनता बेहद परेशान है। शिकायत के बाद भी स्थिति नहीं सुधर रही रही है। महापौर से हमारा भरोसा उठ गया है। इसलिए हम मुख्यमंत्री निवास के लिए पैदल मार्च करेंगे।
महापौर पर लगाया आरोप :
भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने महापौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दो सामान्य सभा में मेयर ने हर वार्डों में 50- 50 लाख रुपए के विकास कार्य की घोषणा की थी। जिसके लिए 70 वार्डों के पार्षदों से प्रस्ताव मंगाए गए लेकिन आज तक वह राशि नहीं मिल पाई।
बारिश थमने के बाद शुरू होगा गड्ढे भरने का काम :
रायपुर नगर निगम के महापौर ने भाजपा के पैदल मार्च को लेकर कहा कि चुनाव नजदीक है। विपक्ष के पैदल मार्च और विरोध को मैं बड़ी घटना नहीं मानता। सड़कों के गड्ढे भरने के लिए हमने डामरीकरण का टेंडर कर दिया है। बारिश होने की वजह से काम बंद है। जैसे ही बारिश थम जाएगी सड़कों के गड्ढे भरने का काम शुरू हो जाएगा।
विपक्ष से ज्यादा हमें शहर की चिंता :
महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि विपक्ष से ज्यादा हमें चिंता है, जिन स्थानों पर गणपति बप्पा स्थापित हुए हैं, वहां की सड़कों के गड्ढों पर डामरीकरण का कार्य कराया गया है। शहर में रोजाना बारिश हो रही है। बरसात रुकने के बाद हम सड़क के गड्ढों को भरने का काम करेंगे।
निगम कमिश्नर ने ली बैठक :
सड़कों की समस्या को लेकर गुरुवार रायपुर नगर निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी ने जोन कमिश्नर और इंजीनियर की बैठक ली। जिसमें गणेश विसर्जन झांकी के निर्धारित रूट की सड़कों को जल्द से जल्द सुधार कार्य करने के निर्देश दिया है।
कमिश्नर ने महिला पुलिस थाना से कालीबाड़ी चौक, बूढ़ेश्वर मंदिर चौक से लाखे नगर-आमापारा चौक, शारदा चौक से तात्यापारा, मालवीय रोड से सिटी कोतवाली चौक, सदर बाजार की रोड समेत शहर के मुख्य मार्गों में तत्काल गड्ढों में पेचवर्क करवाने को कहा है।