पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 3,805 नए मामले
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि शनिवार को पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के 3,805 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 26 संक्रमित मरीजों की मौत की खबर है।
ताजा मौतों के आंकड़ों के चलते कोरोना वायरस से होने वाली राष्ट्रव्यापी मृत्युदर 5,28,655 तक पहुंच गई है। इसी अवधि में, महामारी से 5,069 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिससे वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,40,24,164 हो गई। नतीजतन, भारत का रिकवरी रेट 98.73 प्रतिशत हो गया है।
देश का डेली पॉजिटिविटी रेट 1.29 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.39 प्रतिशत है। साथ ही इसी अवधि में देशभर में कुल 2,95,416 कोविड टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 89.53 करोड़ से अधिक हो गई।
(जी.एन.एस)