डकैती की योजना बना रहे 4 शातिर डकैत गिरफ्तार

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

बाराबंकी : थाना दरियाबाद पुलिस द्वारा डकैती की योजना बना रहे 4 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, एक मौके से फरार होने में कामियाब हो गया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की 2 अदद मोटर साइकिलें व दो तमंचा मय दो जिन्दा कारतूस बरामद किया है। बताते चले कि थानाध्यक्ष दुर्ग प्रसाद शुक्ल को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम मिर्कापुर भिलौना मोड़ के पास कुछ लोग लूट की योजना बना रहे है और उनके पास चोरी की दो मोटरसाइकिल भी है। थानाध्यक्ष श्री शुक्ल ने तत्काल उपनिरिक्षक जयराम, प्रवीण मिश्र व हेड कॉन्सटेबल अवनीश शर्मा, शिवम कुमार, विपिन सिंह, मनोज कुमार, सतीश कुमार, जितेन्द्र कुमार के साथ मौके पर पहुच गये। पुलिस को देख चारो अपराधी बाइक समेत भागने लगे, तभी पुलिस टीम ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के नाम संजय यादव पुत्र राजेन्द्र प्रसाद यादव निवासी किटौली थाना रामसनेहीघाट, राकेश वर्मा उर्फ कालिया पुत्र रामनरेश निवासी किला बेलहरी थाना दरियाबाद, पवन कुमार पुत्र हृदयराम निवासी आल्हनमऊ थाना टिकैतनगर के अलावा अजय उर्फ लवकुश पुत्र रामप्रसाद निवासी जगन्नाथपुर थाना सिकंद्रा कानपुर देहात बताये जा रहे है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की बाइक यू0पी 41 एएन 1225 और यू0पी 32 जेवाई 9577 बरामद की ये बाइक थाना रुदौली, अयोध्या से चोरी से की गई थी और दो तमंचा मय दो जिन्दा कारतूस .315 बोर भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तगण का एक गिरोह है जो रेकी करके चोरी/लूट/डकैती जैसी घटना को अंजाम देते है। अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर प्रकाश में आया कि ये लोग अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अलग–अलग जगह से मोटर साइकिल चोरी करते है तत्पश्चात चोरी किए गए वाहनों की नम्बर प्लेट बदल देते है तथा अवैध असलहा साथ में रखते है। अभियुक्तगण द्वारा एक मोटर साइकिल को थाना दरियाबाद क्षेत्रान्तर्गत तमौली चौराहा के पास से चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना दरियाबाद पर मु0अ0सं0 07/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत है तथा दूसरी मोटर साइकिल को ग्राम भेलसर थाना रुदौली जनपद अयोध्या से चोरी किया गया था। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण को सर्राफा व्यापारी के यहां डकैती की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया तथा मौके से फरार गिरोह का सरगना रामबाबू उर्फ रैन्चो की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास किया जा रहा है।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.
Back to top button