467 करोड़ 32 लाख 92 हजार के कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया
राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने भाषण में कहा कि विश्वास सम्मेलन इसलिए हो रहा है क्योंकि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और उनकी सरकार ने आपको जो विश्वास दिया था, वह पूरा हुआ है।
जांजगीर: कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पिछले 70 वर्षों में हमने शिक्षा की जो नींव रखी, उसी पर मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने। हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ में भिलाई स्टील प्लांट की नींव रखी। गरीबों और आम जनता को खाद्य सुरक्षा प्रदान करते हुए यह विश्वास सम्मेलन इसलिये आयोजित किया जा रहा है क्योंकि आपके मुख्यमंत्री और उनके नेतृत्व वाली सरकार ने आपसे किया गया वादा पूरा किया है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार ने आपको दिया गया आश्वासन पूरा किया
छत्तीसगढ़ सरकार निर्भीक होकर गरीबों, मजदूरों और कमजोर वर्गों के उत्थान के संकल्प को पूरा करने का काम कर रही है। छत्तीसगढ़ सरकार न्याय योजना पर बेहतर काम कर रही है, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार ने किसानों के हितों के लिए काम किया, किसानों का कर्ज माफ किया
आज यहां का हर नागरिक संतुष्ट है
छत्तीसगढ़ सरकार न्याय योजनाओं के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों को सीधे लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। यह पूरे देश में अपनी तरह की एकमात्र योजना है। भरोसा सम्मेलन में 627 हितग्राहियों को 44 लाख 56 हजार रुपये के चिटफंड रिफंड चेक सौंपे गये। इसके साथ ही अन्य हितग्राहियों को भी राशि एवं सामग्री वितरित की गई।
मुख्य अतिथि श्री भूपेश बघेल प्रत्येक स्टॉल में प्रदर्शित सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी स्वयं नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे को दे रहे हैं। जांजगीर में 3 स्थानों कलेक्टर कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय और कृषि उपज मंडी परिसर में स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण किया गया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का संबोधन
छत्तीसगढ़ी में शुरू हुआ, आज 467 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास श्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया। करीब 1.25 लाख करोड़ की राशि सीधे ट्रांसफर की गई है। कोई बिचौलिया नहीं है, हम सीधे लोगों की जेब में पैसा डालते हैं। इस साल हमने किसानों से 107 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा. तीसरे दिन खाते में पैसा पहुंच जाता था।
भरोसे का सम्मेलन: विभिन्न विभागीय योजनाओं के स्टॉल और प्रदर्शनी लगाई गई है, मुख्य अतिथि भूपेश बघेल सहित मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि विभागीय योजनाओं की स्थल और प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे हैं।
शिक्षा विभाग के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की प्रदर्शनी
रीपा योजना के अंतर्गत गोबर से बिजली उत्पादन, ग्रामोद्योग योजना के अंतर्गत कोकून से धागा उत्पादन, सिंचाई विभाग के अंतर्गत बांगो बांध, कृषि विभाग के अंतर्गत रागी की खेती की प्रदर्शनी, पर्यटन विभाग के अंतर्गत राम वन की प्रदर्शनी वन विभाग के अंतर्गत गमन पथ शिवरीनारायण, वन विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना के अंतर्गत सुपोषण अभियान आंगनवाड़ी मॉडलस्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत पोषण वाटिका का प्रदर्शन, खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना की प्रदर्शनी लगाई गई है।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सभी अतिथियों के साथ ट्रस्ट सम्मेलन के मुख्य मंच पर पहुंचे। उन्होंने अतिथियों के साथ छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन और राज्य गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जांजगीर चांपा 13 अगस्त 2023/नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा श्री मल्लिकार्जुन खड़गे के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में रविवार को जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन खोखरा में विश्वास सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से प्रदर्शनी व स्टॉल लगाया गया, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना.
भरोसे का सम्मेलन | जांजगीर
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी के हाथों से आज 467 करोड़ 32 लाख 92 हजार के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास संपन्न हुआ। इस दौरान जांजगीर में 3 स्थानों कलेक्टर कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय और कृषि उपज मंडी परिसर में स्थापित… pic.twitter.com/QE2fWUWTiy
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 13, 2023