तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 13 लोगों की मौत, ट्रक चालक की पिटाई

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
वैशाली : बिहार के वैशाली में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 13 लोगों की मौत हो गई है। हादसा रविवार रात महनार हाजीपुर हाईवे पर हुआ। इस हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने ट्रक चालक की भी पिटाई कर दी। हादसे के बाद प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया है।
इस बीच हादसे के बाद घटनास्थल पर भगदड़ मच गई । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से बच्चों के शव और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के कारण इलाके में जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक क्लियर कराया।
इस बीच, हादसे में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोगों की इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में आठ बच्चों की मौत हुई है. पुलिस आगे की जांच कर रही है।