लाडली बहना योजना में किस्त ट्रैक्टर बताने वाली 500 महिलाएं आज आएंगी, पंजीकृत
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत लाडली बहनों के खाते में गुरुवार को तीसरी किस्त आएगी। ग्वालियर में अब तक 7668 नए रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इनमें से 500 महिलाएं ऐसी हैं जिनके घरों में ट्रैक्टर हैं।
ग्वालियर: मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत लाडली बहनों के खाते में गुरुवार को तीसरी किस्त आएगी। ग्वालियर में अब तक 7668 नए रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इनमें 500 महिलाएं ऐसी हैं जिनके घरों में ट्रैक्टर हैं. 10 अगस्त को रीवा में लाडली बहनों के खातों में मासिक आर्थिक सहायता राशि अंतरित की जाएगी। मुख्यमंत्री 10 अगस्त को रीवा में होने वाले मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना कार्यक्रम के लिए जिलों में चल रही तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व भवन में आयोजित बैठक
मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार और संभागायुक्त, कलेक्टर वर्चुअल रूप से शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में हर गांव और वार्ड में लाडली बहना सेना की बहनों की भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए। यह सेना महिला सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाने में सक्षम है। ग्राम पंचायतों एवं वार्डों का चुनाव 10 अगस्त को होना हैधन हस्तांतरण के क्षण का जश्न मनाने के लिए कार्यक्रम में लाडली बहना योजना पर केंद्रित रंगोली, लोक गीत, लोक नृत्य, नुक्कड़ नाटक और अन्य स्थानीय सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित की जानी चाहिए। ग्वालियर स्थित एनआईसी कक्ष में संभागायुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार, जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार मौजूद रहे।
कर्मचारियों ने की नियमितीकरण की मांग, आयुक्त बोले-पत्र लिखेंगे
नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने बुधवार को विभिन्न कर्मचारी संगठनों और सफाई कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान संगठनों के पदाधिकारियों ने शासन स्तर पर नियमितीकरण से लेकर वेतन-भत्तों में बढ़ोतरी तक की मांगें रखीं। इस पर निगमायुक्त ने कहा कि स्थानीय स्तर की समस्याओं का समाधान किया जा सकता है. अन्य समस्याओं के लिए भोपाल स्तर के अधिकारियों से चर्चा की जायेगी। यदि आवश्यक हो तो पत्रभी लिखा जाएगा. बैठक में चर्चा के दौरान कर्मचारी संगठनों द्वारा नगर आयुक्त को सफाई कर्मियों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया. उन्होंने कर्मचारियों को समय पर वेतन भुगतान की भी मांग की। इसके साथ ही अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने कर्मचारियों के ईपीएफ और ईएसआई कार्ड समेत अन्य समस्याओं से अवगत कराया और समस्याओं का समाधान करने की मांग की.
मेरी बहनों के घर आज फिर आ रहीं खुशियां!
लाड़ली दिवस की मेरी सभी सवा करोड़ बहनों को स्नेहिल बधाई! pic.twitter.com/XRuB14zvel
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 10, 2023