भाजपा कार्यकर्ताओं ने की महापुरुषों की मूर्तियों की साफ-सफाई

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रामपुर | भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव श्रंखला के अंतर्गत महापुरुषों की मूर्तियों की सफाई एवं माल्यार्पण कार्यक्रम के अंतर्गत महापुरुषों के स्मृति में बनाए गए पार्क पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक – बाबा साहब भीमराव साहब अंबेडकर पार्क- श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई पार्क पर जिला अध्यक्ष अभय गुप्ता, सांसद घनश्याम सिंह लोधी ,पैक्सफेड के चेयरमैन सूर्य प्रकाश पाल द्वारा महापुरुषों की मूर्तियों की साफ-सफाई एवं माल्यार्पण किया गया। उक्त अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि हमारे प्रेरणास्रोत इन महापुरुषों ने हमें आगे चलने के लिए रास्ता बताया है हम उनको नमन करते हैं उनका वंदन करते हैं और उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं महापुरुषों ने विभिन्न क्षेत्रों में हमारा मार्गदर्शन किया है एवं उनके उच्च चरित्र , जीवन दर्शन ने हमारा मार्ग प्रशस्त किया है उक्त अवसर पर महामंत्री अशोक विश्नोई, राजीव मांगलिक, शकुंतला लोधी, अवधेश शर्मा, सुनीता सिंह सैनी, देवेश गुप्ता, प्रमोद आहूजा, आशु गुप्ता,ध्यान सिंह यादव, शिवा शर्मा, सुनीता विनोद सैनी आदि उपस्थित थे।