75 वर्षीय कुंती देवी को ऑन स्पॉट वृद्धा पेंशन स्वीकृति दी गई, चेहरे पर झलकी राहत

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रांची : माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पूरे सूबे में संचालित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इसी कड़ी में बोकारो जिले के कसमार प्रखंड के बरईकलां पंचायत में आयोजित शिविर में पहुंची 75 वर्षीय कुंती देवी पति श्री मेहीलाल महतो को सर्वजन पेंशन योजना के तहत वृद्धा पेंशन की स्वीकृति दी गई। उन्होंने बताया कि उम्र ज्यादा होने के कारण वह प्रखंड एवं जिला मुख्यालय नहीं जा सकती थी, एक – दो बार आवेदन किया,लेकिन पेंशन स्वीकृति प्राप्त करने में सफलता नहीं मिली।
पंचायत क्षेत्र में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शिविर आयोजन की जानकारी मिलने पर वह अपने परिजन के साथ मौके पर पहुंची। सर्वजन पेंशन स्टॉल पर गई, जहां तुरंत कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए उन्हें ऑन स्पॉट वृद्धा पेंशन स्वीकृति दी गई।
मौके पर ही *कार्यक्रम के जिला नोडल पदाधिकारी सह सचिव पथ निर्माण विभाग श्री सुनील कुमार एवं उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने कुंती देवी को वृद्धा पेंशन स्वीकृति पत्र* सौंपा। स्वीकृत पत्र प्राप्त करते हुए उनके चेहरे पर राहत साफ झलक रही थी।
लाभुक कुंती देवी एवं शिविर में पहुंचे उनके परिजन ने ऐसे आयोजन के लिए सरकार एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। मौके पर उपस्थित *ग्रामीणों ने कहा कि 15 वर्षों से पेंशन की बांट जोह रही कुंती देवी को आखिरकार आज सफलता मिल गई। सभी ने एक सुर में राज्य सरकार को जयकारा* लगाया।