9 अलमारियाँ..300 करोड़ कैश!! बोरी में रुपए...बैग में रुपए...अलमारी में रुपए...हर जगह रुपए, कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर मिला कुबेर का खजाना, संपत्ति देख चकाचौंध हो जाएंगी आपकी आंखें
झारखंड में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू और उनके परिवार की कंपनी बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज के ठिकानों पर मिले पैसों की गिनती तीसरे दिन भी जारी रही. अब जब्त पैसों का आंकड़ा तीन सौ करोड़ के पार पहुंच गया है
झारखंड: झारखंड में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू और उनके परिवार की कंपनी बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज के ठिकानों पर मिले पैसों की गिनती तीसरे दिन भी जारी रही. अब जब्त पैसों का आंकड़ा 300 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. बरामद पैसों की गिनती आज भी जारी रहेगी. इन नोटों को गिनने के लिए छह बड़ी और छह छोटी मशीनें लगाई गई हैं। छापेमारी को लेकर न तो सांसद और न ही कंपनी ने कोई प्रतिक्रिया दी है. छापेमारी का आज चौथा दिन है |
इन जगहों से बरामद हुए हैं पैसे
आयकर विभाग ने ये पैसे ओडिशा के बोलांगीर और संबलपुर से बरामद किए हैं. छापेमारी बुधवार को शुरू हुई. छापेमारी के पहले दिन 30 अलमारियों से भारी नोट मिले. अगले दिन नोटों से भरे कई बैग मिले. लॉकर अभी तक नहीं खोले गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज के बोलांगीर और संबलपुर से पैसे बरामद किये गये हैं. इसके अतिरिक्त राइस मिलरवहीं ट्रांसपोर्टर राजकिशोर जयसवाल के ठिकानों से भी भारी मात्रा में पैसे बरामद किये गये हैं. साथ ही टिटलागढ़ में शराब का कारोबार संभालने वाले संजय साहू और दीपक साहू के घर से 8 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं. नोटों की गिनती भुवनेश्वर से मंगाई गई छह बड़ी और छह छोटी नोट गिनने की मशीनों से की जा रही है।
क्या कहते हैं आयकर विभाग के महानिदेशक आयकर विभाग के महानिदेशक संजय बहादुर ने भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर मीडिया को बताया कि नकदी की मात्रा इतनी ज्यादा है कि उसे गिनने में दो दिन और लगेंगे. इसके बाद ही आधिकारिक जानकारी दी जा सकेगी। बौद्ध जिले के राइस मिल और बुद्धिस्ट डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड में छापेमारी शुक्रवार की देर शाम खत्म हो गयी. अन्य नौ स्थानों पर जांच प्रक्रिया अभी भी जारी है.
छापेमारी की खास बातें
- पहले दिन 30 आलमारियों में भरे नोट मिले थे
- दूसरे दिन नोटों से भरे कई बैग भी मिले
- लॉकरों को खोला जाना बाकी है
- भुवनेश्वर से नोट गिनने की बड़ी मशीनें लायी गयी
- हैदराबाद जोन के महानिदेशक संजय बहादुर कर रहे हैं निगरानी
- कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू और परिवार की है कंपनी ‘बलदेव साहू एंड ग्रुप’
- इसके निदेशकों में अमित साहू, रितेश साहू व उदय शंकर प्रसाद का नाम शामिल
सांसद की ओर से अभी तक नहीं आया कोई बयान
पिछले तीन दिनों से आयकर विभाग सांसद धीरज साहू और उनसे जुड़े ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है. ये छापेमारी संबलपुर, बलांगीर, टिटिलागढ़, बौध, सुंदरगढ़, राउरकेला और भुवनेश्वर में चल रही है. इस छापेमारी को लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू या इस शराब कारोबारी कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. छापेमारी के सिलसिले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है |
कंपनी 40 एकड़ में फैली हुई है।
बुद्ध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड भुवनेश्वर से लगभग 200 किमी दूर बौद्ध जिले में स्थित है। यह 40 एकड़ में फैला हुआ है। इस ग्रुप के निदेशकों के नाम अमित साहू, रितेश साहू और उदय शंकर प्रसाद हैं। विभागीय सूत्रों के मुताबिक नोटों की गिनती पूरी होने के बाद ही कंपनी से जुड़े लोगों से पूछताछ की जा सकेगी। बताया जाता है कि यह शराब बनाने और बेचने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। इस कंपनी की ओडिशा में 250 से ज्यादा शराब की दुकानें हैं |
2018 चुनाव में 34 करोड़ रुपये की संपत्ति
धीरज प्रसाद साहू ने साल 2018 में राज्यसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को जो हलफनामा दिया था, उसमें उन्होंने अपनी संपत्ति 34 करोड़ रुपये बताई थी. उन्होंने 2.36 करोड़ रुपये का कर्ज भी घोषित किया था. जबकि वित्त वर्ष 2016-17 के इनकम टैक्स रिटर्न में उन्होंने अपनी आय 1 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई थी.कंपनी के कई खाते फ्रीज, ईडी की एंट्री संभवसूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस छापेमारी के बाद आयकर विभाग ने कंपनी के कई खाते फ्रीज कर दिए हैं. आयकर विभाग कंपनी संचालकों से इतनी बड़ी मात्रा में नकदी जमा करने और आय के स्रोत के बारे में जानकारी मांगेगा। ऐसी भी चर्चा है कि इतनी बड़ी रकम को देखते हुए ईडी भी मामले की जांच में उतर सकती है |